Election Update- पंचायत चुनाव के दुसरे चरण में हुआ करीब 80 फीसदी मतदान
सागर वॉच। सागर जिले के विकासखण्ड मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण के लिए आज 78.56 फीसदी मतदान हुआ। पुरूषों का मतदान फीसदी 78.73 और महिलाओं का मतदान फीसदी 78.36 रहा।
मालथौन विकासखण्ड की पंचायतों के निर्वाचन में 82.61 फीसदी मतदान हुआ,जिसमें पुरूष 83.45 फीसदी, महिला 81.67 फीसदी,
बण्डा ब्लॉक में हुए 78.67 फीसदी मतदान में पुरूषों का मतदान 76.89 फीसदी एवं महिलाओं का मतदान 80.71 फीसदी रहा।
बीना विकासखण्ड में हुए 74.45 फीसदी मतदान में पुरूषों का मतदान 75.80 फीसदी एवं महिलाओं का मतदान 72.92 फीसदी रहा।
देवरी विकासखण्ड में कुल 79.62फीसदी मतदान हुआ, यहां 80.64 फीसदी पुरूष और 78.50 फीसदी महिलाओं ने अपने वोट का उपयोग किया।
इन चारों क्षेत्रों में कुल 7 अन्य मतदाताओं में से मात्र एक ही ने बण्डा विकासखण्ड के मतदान केन्द्र पर वोट डाला। अन्य का मतदान 14.29 फीसदी रहा। कुल 3,82,367 मतदाताओं में से 3,00,372 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरूण नायक सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी और पुलिस बल मतदान क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेते है। सभी 702 मतदान केन्द में शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours