Articles by "By-Election"
By-Election लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Sagar Watch News

Sagar Watch News/
नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 के लिए होने वाले निर्वाचन में नाम निर्देशन-पत्रों वापसी के बाद 24 उम्मीदवार चुनाव लडे़गें। सभी 24 नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम वापसी के बाद सभी 24 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। 

नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 में 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमायेंगे, उनके नाम इस प्रकार है। 
 
नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग वार्ड क्रमांक 9 से पाषर्द हेतु 
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुकेश पटैल एवं 
इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी  सुनील चौधरी, 

नगर परिषद बांदरी के वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद हेतु 
इंडियन नेशलन काँग्रेस के प्रत्याशी अमन ठाकुर एवं 
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उदयपाल यादव (अल्लू), 

नगर परिषद शाहगढ़ के वार्ड क्रमांक 10 से पार्षद हेतु 
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार अहिरवार एवं 
इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी हरीसींग अहिरवार हैं। 

  • जनपद पंचायत जैसीनगर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से सदस्य हेतु अनिता काछी पति हरलाल एवं रविन्द्र/मंगल सिंह। 
  • ग्राम पंचायत सेमरा रामचंद्र से सरपंच पद हेतु उम्मीदवार कालूबाई सौंर, पार्वती सौंर एवं रज्जो। ग्राम पंचायत किशनपुरा के सरपंच पद हेतु उम्मीदवार अहिरवार सुषमा (विदेश), नेहा लाधी, रजनी लोधी, रामलक्ष्मी यादव एवं उमा यादव। 
  • ग्राम मुहली पिठौरिया से सरपंच पद हेतु उम्मीदवार दीपेश तिवारी एवं देवेन्द्र। 
  • ग्राम पंचायत चमारी से सरपंच पद हेतु बबीता जगपाल सिंह यादव एवं श्रीमती प्रीति यादव।
  • ग्राम पंचायत हिन्नौद से सरपंच पद हेतु उम्मीदवार अनिल अहिरवार, हरी सिंह कोरी, मानक एवं संतोष चढ़ार शामिल हैं।


Sagar Watch/
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतराज संस्थाओं में रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम तय कर दिया गया है। 22 दिसम्बर तक नामांकन होगा एवं 5 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। 

जारी कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की अधिसूचना 15 दिसम्बर को प्रकाशित की जाएगी । इसी दिन रिक्त पदों का आरक्षण   एवं मतदान केन्द्रों की  सूची प्रकाशित की जाएगी । 

नामांकन पत्र 22 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। उनकी  जांच   23 दिसम्बर को की जाएगी। उम्मीदवार 26 दिसम्बर को दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। 

नाम वापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर 5 जनवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों में मतदान होगा।

 पंच पदों के मतों की गणना मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में होगी। शेष सभी पदों के निर्वाचन की मतगणना 9 जनवरी को प्रातः 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय में की जाएगी। 

मतों का सारणीकरण करके विकासखण्ड स्तर पर 9 जनवरी को सरपंच तथा जनपद सदस्य और 11 जनवरी को पंच तथा जिला पंचायत सदस्य पदों के चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।

Read In- English I Hindi
News-In-Short

सागर वॉच /
सुरखी में होने वाले उप-चुनावों को लेकर क्षेत्र मे राजनैतिक गतिविधियां तेजी पकड़ती दिख रहीं हैं। इसी सिलसिले में सुरखी से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी बनाईं गई पारूल साहू ने सोमवार को शहर के चुनिंदा पत्रकारों को चाय पर आमंत्रित किया। 

कांग्रेस प्रत्याशी की पत्रकरों से मुलाकात 

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे  सुरखी की चुनावी जंग में जनता के भले के लिए उतर रही हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के मुताबिक सुरखी की जनता के साथ धोखा हुआ है। उनकी लड़ाई जनता के साथ विश्वासघात करने वालों के खिलाफ है।

                            यह भी पढ़ें : प्रभारी-सीएम्ओ -बनकर-मौज-कर-रहें-हैं -लिपिक-लेखपाल

 उल्लेखनीय है पारूल साहू  अब तक दो बार पार्टी बदल चुकी हैं। सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा और वर्ष 2013 मे सुरखी से भाजपा के टिकिट पर चुनाव लड़ी और जीत भी हासिल की। लेकिन अगली बार पार्टी ने उन्हें टिकिट ही नहीं दिया। अब एक बार फिर उन्होंने ने सुरखी से चुनाव लड़ने की तीव्र इच्छा के चलते कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री का दौरा 

सुरखी विधानसभा  क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी माने जाने वाले व प्रदेश के राजस्व व परिवहन मंत्री ने अपने विस क्षेत्र के राहतगढ़ का दौरा कर एक से ज्यादा विकास कार्यों की घोषणा की। इस दौरान उन्होंनें सड़कों, विभिन्न समाजों को सामुदायिक भवनों, शादी घर व खेल मैदान के निर्माण के लिए राशि की घोषणा भी की।

जिला कलेक्टर ने सुरखी के उपचुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

जिला प्रशासन की टीम भी सोमवार को राहतगढ़ पहुंची। जहां जिले कलेक्टर विधानसभा के आगामी उप-चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा की  जा रहीं तैयारियों का जायजा लिया।

                             Read Also: After The Election She Will go To 3rd Party

इसी सिलसिले मे आयोजित बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन, सेक्टर दलों का गठन, प्रथम स्तर पर ईव्हीएम की जांच, सुरक्षा बलों की तैनाती, वाहनों की व्यवस्था जैसी अहम काम कर लिए गए हैं ।

मुख्यमंत्री ने बीएमसी की चिकित्सकों से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया संवाद 

सोमवार को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धा सेवा सम्मान कार्यक्रम के दौरान वीडियो संवाद के जरिए बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों से कोविड-19 महामारी से जूझने के दौरान के अनुभव साझा करने को कहा। 

इस सिलसिले में चिकित्सक मनीष जैन ने मुख्यमंत्री को विस्तार से बताया कि कोविड-19 महामारी से कारगर ढंग से निपटने के लिए प्रशासन, चिकित्सा महाविद्यालय व स्वास्थ्य विभाग के बीच बनाए गए तालमेल, मरीजों को बीमारी से लड़ने के दौरान हौसलाफजाई, परिजनों को अपने मरीजों का हालचाल जान सकने के लिए सहायता केन्द्र की शुरूआत व वीडियो काॅल पर बात कराने जैसी इंतजाम किए ।

               Read Also: Unsung Heroes- Aftaab Pledged to make country clean

Surkhi-By-Election-Govind-Singh-Rajpoot

Read In
English I हिंदी 
सागर वॉच 
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने सोमवार को चुनाव आयोग को जिले की सुरखी कर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

धनोपिया ने अपनी शिकायत मे चुनाव आयोग से मांग की है कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विधायक नहीं हैं । उन्हें महज आगामी  उप-चुनाव में फायदा दिलाने के लिए उपकृत कर के मंत्री बनाया गया है। जहां वे मंत्री पद व शासकीय तंत्र का दुरूपयोग कर रहे हैं। साथ ही मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर भगवान का नाम लेकर वोट मांग रहे हैं।

चुनाव आयोग मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनके मंत्री से पद से हटाए जाने की कार्रवाई कराए । जिससे सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे निष्पक्ष चुनाव के लिए माहौल बन सके।