नगर पालिका परिषद की मतगणना में 18 पार्षदों में से 10 पार्षद भारतीय जनता पार्टी, 5 पार्षद इंडियन नेशनल कॉग्रेंस और 3 पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचित हुए।
नगर पालिका परिषद मकरोनिया के वार्ड क्रमांक-1 के विजयी अभ्यर्थी सुधा कमलेश कुशवाहा, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1097, निकटतम अभ्यर्थी दीपमाला कुशवाहा निर्दलीय प्राप्त मत 859, जीत का अंतर 238 है।
वार्ड क्रमांक-2 के विजयी अभ्यर्थी विवेक सक्सेना, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1247, निकटतम अभ्यर्थी श्री प्रीतेश तिवारी इंडियन नेशनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 409, जीत का अंतर 838 है।
वार्ड क्रमांक-3 के विजयी अभ्यर्थी प्रभा रिछारिया भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 957, निकटतम अभ्यर्थी रिंकी पटेल इंडियन नेशनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 370, जीत का अंतर 587 है।
वार्ड क्रमांक-4 के विजयी अभ्यर्थी महेन्द्र सिंह ठाकुर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1365, निकटतम अभ्यर्थी वीरेन्द्र गौतम इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 873, जीत का अंतर 492 है।
वार्ड क्रमांक-5 के विजयी अभ्यर्थी मीनाक्षी विजय गौतम भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 548, निकटतम अभ्यर्थी दीप्ती तिवारी इंडियन नेशनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 255, जीत का अंतर 293 है।
वार्ड क्रमांक-6 के विजयी अभ्यर्थी नरेन्द्र सिंह उर्फ नर्रू भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 608, निकटतम अभ्यर्थी अमित कुमार राठौर निर्दलीय प्राप्त मत 359, जीत का अंतर 249 है।
वार्ड क्रमांक-7 के विजयी अभ्यर्थी सरोज दिनेश दक्ष निर्दलीय प्राप्त मत 672, निकटतम अभ्यर्थी बारी बाई भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 456, जीत का अंतर 216 है।
वार्ड क्रमांक-8 के विजयी अभ्यर्थी मिहीलाल अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 667, निकटतम अभ्यर्थी मुल्ला प्रसाद मुल्ले इंडियन नेशनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 360, जीत का अंतर 307 है।
वार्ड क्रमांक-9 के विजयी अभ्यर्थी श्री गोविन्द कल्लू पटेल इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 808, निकटतम अभ्यर्थी श्री मुकेष पटेल भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 806, जीत का अंतर 2 है।
वार्ड क्रमांक-10 के विजयी अभ्यर्थी श्री बलवंत सिंह ठाकुर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1733, निकटतम अभ्यर्थी राजा बुन्देला इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 114, जीत का अंतर 1619 है।
वार्ड क्रमांक-11 के विजयी अभ्यर्थी किरण सोनू यादव निर्दलीय प्राप्त मत 901, निकटतम अभ्यर्थी मीना मिश्रीचंद गुप्ता भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 819, जीत का अंतर 82 है।
वार्ड क्रमांक-12 के विजयी अभ्यर्थी निषांत आठिया इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 661, निकटतम अभ्यर्थी बाबूलाल रोहित भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 597, जीत का अंतर 64 है।
वार्ड क्रमांक-13 के विजयी अभ्यर्थी उषा रिक्की शर्मा निर्दलीय प्राप्त मत 818, निकटतम अभ्यर्थी ज्योति शंकर जैन भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 808, जीत का अंतर 10 है।
वार्ड क्रमांक-14 के विजयी अभ्यर्थी इंजी. जित्तू खटीक इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 727, निकटतम अभ्यर्थी नवीन अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 500, जीत का अंतर 227 है।
वार्ड क्रमांक-15 के विजयी अभ्यर्थी विवीन टोप्पो भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 583, निकटतम अभ्यर्थी रूकमणी भरत लाल गौड़ इंडियन नेशनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 222, जीत का अंतर 361 है।
वार्ड क्रमांक-16 के विजयी अभ्यर्थी संगीता अजय अहिरवार इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 759, निकटतम अभ्यर्थी संगीता विषाल अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 202, जीत का अंतर 557 है।
वार्ड क्रमांक-17 के विजयी अभ्यर्थी गिरजा बाई/भागीरथ अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 909, निकटतम अभ्यर्थी रश्मि /रोशन इंडियन नेशनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 819, जीत का अंतर 90 है।
वार्ड क्रमांक-18 के विजयी अभ्यर्थी सीमा कमल कुमार चौधरी इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 710, निकटतम अभ्यर्थी डॉली शिल्पकार दिवाकर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 669, जीत का अंतर 41 है।
नगर पालिका परिषद रहली
नगर पालिका परिषद रहली की मतगणना में 15 पार्षदों में से 12 पार्षद भारतीय जनता पार्टी, 2 पार्षद इंडियन नेषनल कॉग्रेंस और एक पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचित हुए। रहली की मतगणना रहली आई.टी.आई. में संपन्न हुई।
नगर पालिका परिषद रहली के वार्ड क्रमांक-1 के विजयी अभ्यर्थी अनीता रानी अहिरवार, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 608, निकटतम अभ्यर्थी अशोक रानी अहिरवार इंडियन नेषनल कांग्रेस प्राप्त मत 203, जीत का अंतर 405 है।
वार्ड क्रमांक-2 के विजयी अभ्यर्थी स्वाति पटैरिया, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 787, निकटतम अभ्यर्थी रजनी इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 392, जीत का अंतर 395 है।
वार्ड क्रमांक-3 के विजयी अभ्यर्थी साधना पटेल निर्दलीय प्राप्त मत 694, निकटतम अभ्यर्थी सपना जैन इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 358, जीत का अंतर 336 है।
वार्ड क्रमांक-4 के विजयी अभ्यर्थी सुरेष सिंह भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 691, निकटतम अभ्यर्थी महादेव प्रसाद साहू इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 138, जीत का अंतर 553 है।
वार्ड क्रमांक-5 के विजयी अभ्यर्थी रचना अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 645, निकटतम अभ्यर्थी रूपाली इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 384, जीत का अंतर 261 है।
वार्ड क्रमांक-6 के विजयी अभ्यर्थी शैलेन्द्र सिंह इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 606, निकटतम अभ्यर्थी सरीफ भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 592, जीत का अंतर 14 है।
वार्ड क्रमांक-7 के विजयी अभ्यर्थी देवराज सोनी भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 686, निकटतम अभ्यर्थी संजय कुमार जैन इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 251, जीत का अंतर 435 है।
वार्ड क्रमांक-8 के विजयी अभ्यर्थी अमित नायक भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 535, निकटतम अभ्यर्थी महेष कुमार साहू इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 250, जीत का अंतर285 है।
वार्ड क्रमांक-9 के विजयी अभ्यर्थी प्रीति राठौर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त प्राप्त मत 398, निकटतम अभ्यर्थी दीपा साहू इंडियन नेषनल कॉग्रेंस मत 371, जीत का अंतर 27 है।
वार्ड क्रमांक-10 के विजयी अभ्यर्थी वर्षा इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 1036, निकटतम अभ्यर्थी भारती, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 535, जीत का अंतर 501 है।
वार्ड क्रमांक-11 के विजयी अभ्यर्थी सीमा ठाकुर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 661, निकटतम अभ्यर्थी प्रेमलता इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 481, जीत का अंतर 180 है।
वार्ड क्रमांक-12 के विजयी अभ्यर्थी ठलू प्रसाद अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 492, निकटतम अभ्यर्थी दुर्गा खटीक निर्दलीय प्राप्त मत 203, जीत का अंतर 289 है।
वार्ड क्रमांक-13 के विजयी अभ्यर्थी पवन नायक भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1066, निकटतम अभ्यर्थी इषरार रंगरेज इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 349, जीत का अंतर 717 है।
वार्ड क्रमांक-14 के विजयी अभ्यर्थी दीपक पटेल भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 751, निकटतम अभ्यर्थी रिंकू इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 367, जीत का अंतर 384 है।
वार्ड क्रमांक-15 के विजयी अभ्यर्थी गीता राठौर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 984, निकटतम अभ्यर्थी मधु इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 398, जीत का अंतर 586 है।