Election Updates-दूसरे चरण में देवरी में सबसे ज्यादा बीना में सबसे कम हुआ मतदान
सागर वॉच। सागर जिले में नगरीय निकाय के निर्वाचन के दूसरे चरण में बीना एवं देवरी नगर पालिका तथा बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन, बांदरी नगर परिषद के पार्षदों के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 72.76 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के सात नगरीय निकाय में हुआ 72.76 प्रतिशत मतदान 6 जुलाई को हुए पहले चरण के 61.90 प्रतिशत मतदान की तुलना में 10.86 प्रतिशत अधिक है।
- देवरी नगर पालिका परिषद में 82.33 प्रतिशत
- बीना नगर पालिका में 63.67 प्रतिशत,
- बण्डा नगर परिषद में 76.11 प्रतिशत,
- शाहगढ़ नगर परिषद में 77.23 प्रतिशत,
- राहतगढ़ नगर परिषद में 79.12 प्रतिशत,
- मालथौन नगर परिषद में 77.40 प्रतिशत और
- बांदरी नगर परिषद के पार्षदों के चुनाव में 77.33 प्रतिशत मतदान हुआ।
- पुरूष मतदाताओं का 75.51 तथा
- महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69.81 रहा,
- जबकि 50 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने वोट डाले।
- देवरी नगर पालिका परिषद के 15 में से 13 वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए कुल हुए मतदान में से
- पुरुषों का मतदान प्रतिशत 84.42,
- महिलाओं का मतदान प्रतिशत 80.05।
- बीना नगर पालिका परिषद में 25 में से 23 पार्षदों के लिए हुए चुनाव में 63.67 प्रतिशत मतदान में से
- पुरुषों का मतदान प्रतिशत 66.73 और
- महिलाओं का मतदान प्रतिशत 60.49 तथा
- 25 प्रतिशत अन्य ने मतदान किया।
- बण्डा नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षद के लिए 78 उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा। यहां
- पुरुषों का मतदान प्रतिशत 78.34 एवं
- महिलाओं का मतदान प्रतिशत 73.78 एवं
- 100 प्रतिशत अन्य ने मतदान किया।
- शाहगढ़ नगर परिषद के 15 वार्ड के पार्षदों के चुनाव के लिए 78.78 प्रतिशत पुरूष एवं 75.49 प्रतिशत महिलाओं एवं 100 प्रतिशत अन्य ने मताधिकार का उपयोग किया।
- राहतगढ़ नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए
- पुरूषों का मतदान का प्रतिशत 82.14 तथा
- महिलाओं का मतदान प्रतिशत 75.71 रहा,
- जबकि 33.33 प्रतिशत अन्य का रहा है।
- मालथौन नगर परिषद में
- पुरूषों का मतदान 78.86 प्रतिशत,
- महिलाओं का 75.23 प्रतिशत तथा
- अन्य का 100 प्रतिषत रहा।
- बांदरी नगर परिषद के 15 में से 11 वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए 81.22 प्रतिशत पुरूषों ने तथा 73.05 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले।
- बरोदियाकलां में पूर्व में ही सभी 15 वार्ड में 15 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।
सात नगरीय निकाय के 178 मतदान केन्द्रों और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस का सख्त पहरा रहा। पुलिस और 19 सेक्टर अधिकारियों की कड़ी निगरानी रही। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई थी।
जिला कलेक्टर दीपक आर्य, निर्वाचन प्रेक्षक निसार अहमद, पुलिस अधीक्षक तरूण नायक और जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल लगातार निर्वाचन निकाय वाले क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों का जायजा लेते रहे। मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए गठित 178 मतदान दल में कुल 712 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था। बारिष के मौसम को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर इमरजेंसी लाइट और टेंट की व्यवस्था भी की गई थी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours