#sagar #makronia #Encroachment #collector

जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाना सराहनीय पहल है। लेकिन इस कार्यवाही के साथ यह सवाल भी उठने लगे हैं कि नगर पालिका के उन जिम्मेदार अधिकारीयों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई क्यों न हो जो यह अतिक्रमण होते समय जानबूझकर या कामचोरी के चलते आँखे मूंदे बैठे रहे? बड़े-बड़े ब्रांड वाली कंपनियों को अपने भवन किराये पर देकर मोटी कमायी  करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ भी मामले बनाये जाएँ। ताकि भविष्य में ये दोबारा ऐसी बेजा हरकत न कर पायें

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
मकरोनिया क्षेत्र में दूसरे दिन अधिग्रहण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र मे व्याप्त अतिक्रमण पर आज दूसरे दिवस भी अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में जारी रही।

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि जिले वासियों की सुविधा एवं आवागमन को सुलभ एवं सुगम बनाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है जो की लगातार जारी रहेगी। जिसमें दुकानदारों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानों के सामने अतिक्रमण कर बनायी गयी सीढियाॅ, चबूतरे आदि को जेसीबी मशीन  के द्वारा तोड़े जाकर शेष सामग्री को जप्त किया गया। 

-इन ब्रांडों के शोरूम किये थे अतिक्रमण-

  • पड़ोसी साड़ी एम्पोरियम, 
  • केंटाबिल शोरूम, 
  • हीरो शोरूम, 
  • तनिष्क शोरूम, 
  • मुथूट फाॅयनेंस, 
  • एचडीएफसी बैंक, 
  • श्रीजी टाईल्स, 
  • आरबीएल बैंक, 
  • तनवीर मुगलाई, 
  • रिलाइंस डिजीटल शोरूम, 
  • ओक्टेव  शोरूम, 
  • मंजीत ढाॅबा, 
  • पेंटालूंस शोरूम, 
  • शूविला शोरूम एवं 
  • व्हीटू माॅल 

की भवन द्वारा भवन अनुज्ञा का उल्लंघन कर बनायी गयी सीढ़ियोें को तोडे जाने की कार्यवाही की गयी।


इसके उपरांत निकाय के अतिक्रमण अमले के द्वारा रानी अवंती बाई मूर्ति के पीछे स्थित आषा रघुवीर काॅम्प्लेक्स के अवैध निर्माण एवं दीपक चाट भंडार के चबूतरे को तोड़ा जाकर यातायात हेतु सड़क पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाया जाकर यातायात संचालित किया गया।

निकाय के अतिक्रमण अमले द्वारा बजारिया रजाखेड़ी मुख्य मार्ग पर संचालित अवैध रूप से संचालित माॅस विक्रय पर कार्यवाही करते हुये दुकान/गुमटी को तोड़े जाकर जप्ति की कार्यवाही की गयी।  

अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान पवन शर्मा जी मुख्य नगर पालिका अधिकारी,उपयंत्री, सीएसपी मकरोनिया, थाना प्रभारी  एवं पुलिस बल के साथ नगर पालिका राजस्व अमला एवं अतिक्रमण निरोधी अमला एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours