Articles by "utd"
utd लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Culturul Program-तनाव भरी जिन्दगी में खुश रहना बहुत जरूरी-कुलपति
सागर वॉच/  डॉ  हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर सांस्कृतिक परिषद के तत्त्वावधान में अंतर अध्ययनशाला देशज खेल
एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इसी के साथ विश्वविद्यालय के वर्तमान फाइन आर्ट्स एन्ड परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग के परिसर में हैप्पीनेस सेंटर का भी शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हम पारंपरिक खेलों के माध्यम से हम भारतीय परंपरा और संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में बढ़ रहे हैं हैप्पीनेस सेंटर का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा कि आज की तनाव भरी जिन्दगी में खुश रहना बहुत जरूरी है 

उन्हहोंने कहा कि हमारी दिनचर्या में खुशी महसूस करने के लिए कई प्रकार की गतिविधियों में शामिल होकर अपने मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रखें खुशी के साथ एक महत्त्वपूर्ण बात यह है कि इसे जितना बाँटिये उससे और अधिक खुशी मिलती हैण् एक खुशदिल इंसान अपने आस.पास के लोगों को भी खुश रख सकता है हमारे विद्यार्थी पढ़ाई.लिखाई और तमाम तरह के तनाव से मुक्त रखकर और अधिक ऊर्जा और परिश्रम से अपना काम कर सकें इसी उद्देश्य से यह सेंटर शुरू किया जा रहा है 

परिसर में ऐसे वातावरण को निर्मित करने में मदद मिलेगी जहां विद्यार्थी सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाली विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर अपने तनाव को दूर कर पायेंगेण् एक मजबूत इरादे के साथ की गई शुरुआत का परिणाम सदैव अच्छा होता हैण् मुझे विश्वास है कि विद्यार्थी अपने भविष्य को बेहतर बनाने में खुशी के इस परिसर का उपयोग करेंगे जहां विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी होंगीण् उन्होंने कहा कि गौर उत्सव की श्रृंखला में यह आयोजन विश्वविद्यालय की गतिविधियों को और वृहद् स्तर पर समृद्ध कर रहा है 

पिट्टू के खेल से हुआ पारंपरिक खेलों का शुभारम्भ 

कुलपति प्रोण् नीलिमा गुप्ता ने पिट्टू खेलकर पारंपरिक खेलों का शुभारम्भ किया उन्होंने कहा कि ऐसे कई पारंपरिक खेलों को मैंने भी अपने बचपन में खेला हैण् ऐसे खेल काफी आनंददायी होते हैंण् विद्यार्थियों द्वारा निर्मित प्रतीकात्मक गौर उत्सव टीवी  से कुलपति महोदय ने संबोधित करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रदान की  

सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक डॉ राकेश सोनी ने बताया कि विवि के विभिन्न अध्ययनशालाओं के विद्यार्थी इसमें प्रतिभाग करेंगे जिसमें भारतीय पारंपरिक खेल जैसे पिट्टू, कुश्ती, लंगड़ी, कबड्डी, काना-दुआ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कीं जाएंगी। इसी तरह विभिन्न विधाओं जैसे नृत्यए संगीत, नाटक, प्रहसन, भाषण, प्रश्नमंच सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। 

उन्होंने बताया कि अब तक विश्वविद्यालय के लगभग 2200 विद्यार्थी इस आयोजन में सहभागिता के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं जो विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगेण् इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो चंदा बेन, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो, डी शर्मा कुलसचिव संतोष सोहगौरा, डॉ ललित मोहन, डॉ राजेन्द्र यादव, डॉ शालिनी, डॉ श्री भागवत, डॉ संजय शर्मा, डॉ अवधेश, डॉ राहुल स्वर्णकार सहित विभिन्न संकायों के विद्यार्थी उपस्थित थे।


Achievement-डॉ.चौरसिया, 13 वीं एशियाई अपराधशास्त्र  सोसायटी सम्मलेन  में सम्मानित

सागर वॉच
 गुजरात नेशनल ला यूनिवर्सिटी, गांधीनगर एवं एशियन किरीमिनोलाजिकल सोसायटी, मकाऊ दृवारा "इमर्जिंग ट्रेंड्स इन टेक्नोलॉजी एंड इटस इम्पेक्ट आन ला, क्रिमिनल जस्टिस एंड पब्लिक पालिसी" विषय पर 13 वीं एशियन किरमिनोलाजिकल सोसायटी कांफ्रेंस का आयोजन 20-23 जुलाई , गांधीनगर में किया गया

जिसमें डॉ मुकेश कुमार चौरसिया, व्याख्याता,अपराधशास्त्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय,सागर को तकनीकी सत्रों में अध्यक्षता करने हेतु आमंत्रित किया गया। डॉ चौरसिया ने कांफ्रेंस में विभिन्न तकनीकी सत्रों में अध्यक्षता /पेनल चेयर की जिनके प्रमुख बिषय थे, इमर्जिंग ट्रेंड्स इन क्राईम एण्ड टेक्नोलॉजी, फोरेंसिक टेक्नोलॉजी फोरेंसिक साइंस एंड पब्लिक पालिसी, फायनेन्शियल फ्राडस इन सायबर स्पेस। 

इस कांफ्रेंस में डॉ चौरसिया को एशियन अपराधशास्त्र  सोसायटी,मकाऊ द्वारा पेनल चेयर हेतु सम्मानित किया गया। कांफ्रेंस में देश विदेश से आए लगभग 400 विद्वानों ने सहभागिता की एवं जिसमें 315 शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

इस कांफ्रेंस में डॉ चौरसिया ने अपराधशास्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर विधार्थी मिस प्रेरणा पडेलिया व मिस दीप्ति वाटस मराठा के साथ " सायबर क्राइम अगेंस्ट वूमन एण्ड चिल्ड्रन इन साइबर  स्पेस" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मित्रों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।

Smart Work-विवि-मार्ग-के-सौदर्यीकरण-के-लिए-अधिकारीयों-ने-दिए-वृक्षारोपण-व-लाइटिंग-के-सुझाव

सागर वॉच। 16 नवंबर 2021।  26 नवंबर को डॉ. हरीसिंह गौर की जयंती है। इसी को ध्यान में रखकर स्मार्ट सिटी प्रबंधन की विश्वविद्यालय मार्ग  की तस्वीर तेजी से बदलने की कवायद जारी है । एक तरफ सडक निर्माण का काम चल रहा है, तो दूसरी तरफ पाथवे निर्माण हो रहा है। सेल्फी प्वाइंट और सिटिंग एरिया भी तेजी से आकार ले रहे हैं। मंगलवार को विधायक शैलेन्द्र जैन ने कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल दीपक आर्य और सीईओ राहुल सिंह राजपूत के साथ विश्वविद्यालय सड़क का निरीक्षण किया। 

Also Read: Smart Work-विवि मार्ग के किनारे बनी नाली की बीम पर ही बना दी रिटेनिंग दीवार

इस दौरान निर्माणाधीन प्रत्येक काम का निरीक्षण किया गया। सडक पर डामरीकरण का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। पाथवे पर लगाए गए पेवर ब्लॉक का लेवल मिलाया जा रहा है। विधायक श्री जैन ने कहा कि सडक के आसपास जहां भी खाली जगह है, वहां प्लांटेशन कर सुंदरता बढाई जाए। सडक किनारे लगे पेडों पर और रिटेलिंग वॉल पर लाइटिंग करने का सुझाव भी उन्होंने दिया। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट के खंबों को भी सौंदर्यीकरण में शामिल करें। 

कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल दीपक आर्य ने कहा कि सिटिंग एरिया में कोबल स्टोन लगाएं। इसके अलावा जहां-जहां भी इनका उपयोग किया जाए, सभी जगह एक जैसा पैटर्न रहे। उन्होंने कहा कि सडक किनारे पडने वाले मकान और दफ्तरों की निकासी के क्षेत्र में भी पाथवे पर पेवर ब्लॉक लगाएं, जिससे यह एक जैसा दिखे। सडक बनने के बाद पानी निकासी के छिद्रों का स्तर मिलाने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

Also Read: एलिवेटेड कारीडोर के निर्माण के लिए मुरम की आपूर्ति सवालों के घेरे में

इस दौरान सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने कहा कि सभी कार्यों में ऐसी ही गति बनाए रखें, जिससे गौर साहब की जयंती के पूर्व यह सुंदर और सुविधायुक्त सडक बनकर तैयार हो जाए। पेडों पर रिफ्लेक्टर लगाएं। सिट आउट एरिया को सुंदर और सुगम बनाएं। इस दौरान सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर


अजय शर्मा, एई श्री राज बाबू सिंह, एसई श्री राघव शर्मा, पीएमसी टीम लीडर संजय केडिया और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Smart-Work-विवि-मार्ग-के-किनारे-बनी-नाली-की बीम पर ही बना दी रिटेनिंग दीवार

सागर वॉच
 विवि यूनिवर्सिटी रोड पुनर्विकास परियोजना  के अंतर्गत स्मार्ट सिटी सागर द्वारा तीन करोड़ रुपए की लागत से एक किलोमीटर और तीन सौ मीटर की सड़क के सौन्दर्यीकरण  एवं चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें नाली की बीम पर रिटेनिंग दीवार  बना दी गई है, जो कि सलाहकार कम्पनी के कहने पर की गई है। 

स्मार्ट सिटी की तकनीकी अमले की बात  माने तो उपरोक्त मार्ग पर विवि और नगर निगम और पीएचई की इतनी पाईप लाईने सड़क किनारे और अंदर बिछी  थी जिनको व्यवस्थित करने में ही समय लग गया. कछुआ गति से चल रहे काम को देखते हुए अब जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी के आला अफसर गौर जयंती के पहले काम पूरा करने के लिए  ठेकेदार को निर्देशित कर रहे हैं

Also Read: विवि छात्रों के हॉस्टल की ही तर्ज़ पर गायों के आश्रय भी बनाये

गौरतलब है कि पिछले साल नवम्बर  माह में स्मार्ट सिटी  द्वारा गौर भवन से विवि स्थित गौर प्रतिमा तक चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण हेतु कार्य शुरू करवाया गया था. जो कि कोरोना की दूसरी लहर और बारिश के चलते समय सीमा में शुरू भी नहीं हो सका था. लगभग 10 माह में भोपाल की निर्माण कंपनी को कार्य करके देना था।

उपरोक्त मार्ग पर स्मार्ट सिटी द्वारा ठेकेदार के माध्यम से रिटेनिंग वॉल का निर्माण कराया गया है जो कि शुरू में तो नाली की बीम से हटकर बनाई गई, मगर आगे चलकर नाली की बीम पर ही बना दी गई है 

जब इस संबंध में ठेकेदार कंपनी से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि कंसलटेंसी के कहने पर नाली की बीम पर ही वॉल का निर्माण कराया गया है, वहीं इंजीनियर की माने तो उनका मानना है कि विश्वविद्यालय द्वारा भी पूर्व में विवि के पीछे से रमझिरिया की ओर जाने वाली सड़क पर नाली की बीम पर ही वॉल का निर्माण कराया गया 

Also Read: एलिवेटेड कारीडोर के निर्माण के लिए मुरम की आपूर्ति सवालों के घेरे में

विवि की गलती को ही आधार बनाकर स्मार्ट सिटी द्वारा आगे का काम गलत कराया जाए। चूंकि विवि की पहाड़ी से बारिश का पानी बहकर वॉल से टकरायेगा। वॉल के पीछे पहाड़ की मिट्टी और पत्थर भर दिए गए हैं. वहीं सड़क में पैचवर्क कार्य भी सीसी के द्वारा कराए जा रहे हैं। 

इस मार्ग पर पानी निकासी के लिए जो डक्ट  बनाई गई है। उसमें कई स्थानेां पर अभी से मुरम भरी है। साथ ही नाली निर्माण के लिए लगाया गया लोहा भी ५0 मीटर से अधिक खुला दिख रहा है। इस मार्ग पर तीन स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाये जा रहे हैं। जिनमें से एक पूरा हो चुका है। दो अन्य स्थलों पर काम चल रहा है। कई बार इस सड़क का निरीक्षण कर चुके स्मार्ट सिटी के अधिकारी ड€क और रिटेनिंग वॉल के घाल मेल संबंधी मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई।

Also Read: Nauradehi Sanctuary- बुंदेलखंड में बाघों के कुनबे में शामिल हुए दो नए सदस्य

इस मार्ग पर दीवार पर डॉ€टर गौर की जीवनवृāा को उकेरने संबंधी निर्देश के परिपालन में वाटर कलर से दीवारों को रंगने का काम शुरू हो गया है। कले€टर दीपक आर्य के निर्देश के बाद निर्माण एजेंसी पर गौर जयंती 26 नवम्बर से पहले इस सड़क को पूरा करने का दवाब है। उल्लेखनीय है कि लगभग 12 फुट नीचे दबी पाइप लाइन फटने से पिछले दिनों इसी मार्ग पर बने शौचालय का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।

इस मार्ग पर गौर मूर्ति के नजदीक वाले हिस्से में विवि के पुराने गेट तक फुटपाथ का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त है। जिस पर भी निरीक्षण के दौरान अधिकारियेां ने कोई ध्यान नहीं दिया।