Art N Culture
SAGAR WATCH/ रंग थियेटर फोरम के द्वारा शीघ्र ही महेश एलकुंचवार के प्रसिद्ध नाटक विरासत का मंचन सागर में किया जाएगा। रंग थियेटर फोरम के निदेशक मनीष बोहरे ने बताया कि भारतीय रंगमंच के प्रसिद्ध नाटककार महेश एलकुंचवार के नाटकों में नाटकीय अभिव्यक्ति के कई रूपों को देखा जाता है उन्हें एक जीवनी नाटककार के रूप में देखा जाता है। उन्हीं के प्रसिद्ध नाटक विरासत की तैयारी 1 माह से लगातार केंट बंगला नंबर 48 में चल रही है। नाटक का निर्देशन संगीत श्रीवास्तव NSD कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours