Oldest Tax Payer died
देश की सबसे बुजुर्ग करदाता में शामिल ओर जिले एवं बीना विधानसभा की सबसे बुजुर्ग मतदाता श्रीमती गिरिजा देवी तिवारी का हुआ निधन ,राजकीय संम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
सागर 7 जुलाई 2023/बीना नगर सहित संपूर्ण सागर जिले में आज शोक की लहर छा गयी कि जब पता चला दादी माँ श्रीमती गिरिजा देवी तिवारी नही रही, देश के सबसे अधिक उम्र की करदाता में शामिल ओर बीना विधानसभा की सबसे बुजुर्ग मतदाता जिन्हें शहर के लोग दादी मा कहते थे।
आज उन्होंने अंतिम सांस ली, गोरतलब है कि बीना के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.पँडित सिद्धनाथ तिवारी की पत्नी दादी माँ श्रीमती गिरजा देवी जिनकी उम्र 120 बर्ष थी। जिन्हें देश की सबसे अधिक उम्र की करदाता में शामिल रही। बीना विधानसभा की सबसे अधिक उम्र की मतदाता थी। आज अपने निवास पर अंतिम सांस ली। वही जैसे ही नगर में जानकारी मिली शोक की लहर छा गयी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके निवास पर पहुचकर राजकीय सम्मान से बिदाई दी अंतिम यात्रा निवास से इटावा मुक्ति धाम पहुचे जिसमे बीना ओर आसपास के हजारों लोग शामिल हुए ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours