#sagar #chitragupta #mla
Sagar Watch News/ भगवान चित्रगुप्त प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को नगर में एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया।धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक समरसता की प्रतीक इस रैली की शुरुआत संजय ड्राइव मार्ग से हुई और यह शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शंकर प्लेस पर संपन्न हुई। नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक जैन ने घोषणा की कि नगर के एक प्रमुख चौराहे का नाम भगवान चित्रगुप्त के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त कर्म, सत्य और न्याय के प्रतीक हैं और उन्हें किसी एक समाज से जोड़ना उचित नहीं।
रैली में वाहनों को फूलों और भगवा ध्वजों से सजाया गया था, और श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में जयघोष करते हुए शामिल हुए। शहर के विभिन्न हिस्सों में पुष्पवर्षा और स्वागत द्वारों से रैली का भव्य स्वागत किया गया।
परकोटा स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर की सुख-शांति की कामना की।
समापन कार्यक्रम में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार मौजूद रहे। विधायक लारिया ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त समस्त मानवता के मार्गदर्शक हैं और ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारे का संदेश फैलता है। कायस्थ परिवार ने सफल आयोजन के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग का आभार जताया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अजय, श्रीवास्तव, सचिव राजेंद्र श्रीवास्तव, मोहन खरे पटवारी, विवेक सक्सेना पार्षद, गजेंद्र सक्सेना, अजय श्रीवास्तव मकरोनिया, हेमंत श्रीवास्तव, मनीष माथुर, ओमकार श्रीवास्तव, बसंत श्रीवास्तव गोपालगंज, गणेश श्रीवास्तव, शैलेश वर्मा, अनिल हिलगन, बसंत श्रीवास्तव मकरोनिया, अनिल श्रीवास्तव पीपरा , शुभम श्रीवास्तव ,संदीप वर्मा गोपालगंज, आशीष श्रीवास्तव,,एडवोकेट जागेश्वर श्रीवास्तव एडवोकेट योगेश श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव राज्य कर्मचारी संघ, नवनीत श्रीवास्तव गोपालगंज, महेंद्र खरे,पवन श्रीवास्तव, डॉ अनिल खरे, सतीश श्रीवास्तव, महिला मोर्चा से श्रीमती अर्चना खरे अध्यक्ष, तृप्ति श्रीवास्तव महामंत्री,अंजली श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव, अंजू खरे, विनीता सक्सेना, प्रमिला सक्सेना, रश्मि श्रीवास्तव , वंदना श्रीवास्तव, श्रीमती हर्षिका श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कायस्थ परिवार के सदस्य शामिल हुए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours