Articles by "exam"
exam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

               Sagar Watch


                 
तेरह परीक्षा केंद्रों पर पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल 

SAGAR WATCH/ 12 जुलाई 2023/ माध्यमिक शिक्षा मंडल  की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की पूरक परीक्षा 17 अगस्त से प्रारंभ होगी। जिसमें तेरह केंद्रों पर 5000 से अधिक परीक्षार्थी पूरक परीक्षा में शामिल होंगे।&nbsp

जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सागर जिले में पूरक परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कक्षा दसवीं के 3394 एवं कक्षा 12वीं में 5945 परीक्षार्थी शामिल होकर पूरक परीक्षा देंगे। 

जिला शिक्षा अधिकारी  ने बताया कि पूरक परीक्षा की सभी तैयारियां समन्वय संस्था शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  के प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल की निर्देशानुसार की जा रही हैं। 

समन्वय संस्था के प्राचार्य  ने बताया कि पूरक परीक्षा हेतु तेरह परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं 

परीक्षा केंद्र 

  • शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर 
  • पद्माकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर
  • हायर स्कूल जैसीनगर ,बालक हाई सेकेंडरी स्कूल बंडा 
  • कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी
  • कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली
  • बालक हायर सेकेंडरी स्कूल राहतगढ़
  • पंडित केसी शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरई
  • मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल बीना क्रमांक 1
  • बालक शासकीय माध्यमिक विद्यालय केसली
  • बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़
  • हायर सेकेंडरी स्कूल मालथौन 
  • जैन हायर सेकेंडरी विद्यालय 

को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार गोपनीय सामग्री का वितरण 15 अगस्त को किया जाएगा । सभी गोपनीय सामग्री संबंधित पुलिस थानों में अभिरक्षा में रखी जाएगी । गोपनीय सामग्री संबंधित पुलिस थाना तक  भेजने के लिए पुलिस एवं बसों की व्यवस्था की गई है।

Examination Alert- मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षाएं प्रारम्भ

सागर वॉच।
मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षाएं 23 जुलाई से प्रारम्भ हो गई। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एल एस सोलंकी ने बताया कि स्नातक स्तर की परीक्षाएं दिनांक 23 जुलाई 2022 से प्रारम्भ हो गई है , वही स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं 1 अगस्त से प्रारम्भ होंगी। 


क्षेत्रीय केंद्र सागर के निर्देशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने बतलाया कि सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाडी जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित परीक्षा केंद्रों में प्राचार्य की अध्यक्षता एवं निगरानी में परीक्षायें सम्पन्न हो रही हैं।

संपूर्ण मध्यप्रदेश में लगभग 600 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं संचालित होंगी। इन परीक्षाओं की निगरानी के लिए सभी 11 क्षेत्रीय केंद्रों के स्तर पर उड़न दस्ता  का गठन किया गया है। कुलसचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र  एमपी ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। 

विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेशपत्र स्वयं ही डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए मुख्यालय स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम सतत मॉनिटरिंग कर रही है। आज परीक्षाओं का बेहद ही सफलतापूर्वक संचालन सभी केंद्रों पर किया गया ।


Pre Board Exam Date Declared- 20 जनवरी से शुरू होंगी प्री- बोर्ड परीक्षाएँ

सागर वॉच/18 जनवरी 2022/ 
स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी है। कक्षा 10वीं की परीक्षा 20 से 28 जनवरी तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 से 31 जनवरी तक टेक होम के रूप में संचालित की जाएगी।


संचालक लोक शिक्षण के.के. द्विवेदी ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा संचालन के संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के प्राचार्य को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सभी विद्यार्थियों को कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएँ परीक्षा से कम से कम एक दिवस पूर्व उपलब्ध करायें जायेंगे। विद्यार्थियों को बार-बार विद्यालय न बुलाना पड़े, इसके लिए एक साथ 2 से 3 प्रश्न-पत्र एक साथ उपलब्ध कराये जा सकते हैं तथा आगामी प्रश्न पत्र प्राप्ति के दिन पूर्व में उपलब्ध कराए गए प्रश्न-पत्रों की उत्तर पुस्तिकाएँ जमा की जायेगी। 

कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को शेष समस्त उत्तर पुस्तिकाएँ 28 जनवरी को और कक्षा 12वीं के लिए शेष सभी उत्तर पुस्तिकाएँ एक फरवरी तक शाला द्वारा निर्धारित तिथि तक शाला में जमा करनी होंगी। सभी विषय शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों द्वारा की गई गलतियों में सुधार के लिए 5 फरवरी तक सूचित करेंगे।

कक्षावार संकायवार प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिकाएँ प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों को अलग-अलग समय पर विद्यालय में बुलाया जायेगा। किसी भी विपरीत स्थिति में विद्यार्थियों के अतिरिक्त पालकों को भी प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएँ प्रदान की जा सकती हैं। 

छात्रावासी विद्यार्थियों को उनके निवास के निकटस्थ विद्यालय के संस्था प्राचार्य प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएँ उपलब्ध कराएंगे तथा उनके मूल्यांकन उपरांत प्राप्तांक संबंधित संस्था प्राचार्य को प्रेषित करेंगें। प्रश्न-पत्र विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉगइन में 17 जनवरी को अपलोड कर दिए जाएंगे।

कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थी शाला बन्द रहने की अवधि में प्रश्न बैंक से प्रश्न अपनी गृह कार्य कॉपी में हल कर विद्यालय आरंभ होने पर प्रस्तुत करेंगे। यही उनका प्री-एग्जाम माना जायेगा।