Examination Alert- मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षाएं प्रारम्भ

Examination Alert- मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षाएं प्रारम्भ

सागर वॉच।
मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षाएं 23 जुलाई से प्रारम्भ हो गई। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एल एस सोलंकी ने बताया कि स्नातक स्तर की परीक्षाएं दिनांक 23 जुलाई 2022 से प्रारम्भ हो गई है , वही स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं 1 अगस्त से प्रारम्भ होंगी। 


क्षेत्रीय केंद्र सागर के निर्देशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने बतलाया कि सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाडी जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित परीक्षा केंद्रों में प्राचार्य की अध्यक्षता एवं निगरानी में परीक्षायें सम्पन्न हो रही हैं।

संपूर्ण मध्यप्रदेश में लगभग 600 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं संचालित होंगी। इन परीक्षाओं की निगरानी के लिए सभी 11 क्षेत्रीय केंद्रों के स्तर पर उड़न दस्ता  का गठन किया गया है। कुलसचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र  एमपी ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। 

विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेशपत्र स्वयं ही डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए मुख्यालय स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम सतत मॉनिटरिंग कर रही है। आज परीक्षाओं का बेहद ही सफलतापूर्वक संचालन सभी केंद्रों पर किया गया ।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours