Examination, Education,
तेरह परीक्षा केंद्रों पर पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
SAGAR WATCH/ 12 जुलाई 2023/ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की पूरक परीक्षा 17 अगस्त से प्रारंभ होगी। जिसमें तेरह केंद्रों पर 5000 से अधिक परीक्षार्थी पूरक परीक्षा में शामिल होंगे। 
जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सागर जिले में पूरक परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कक्षा दसवीं के 3394 एवं कक्षा 12वीं में 5945 परीक्षार्थी शामिल होकर पूरक परीक्षा देंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूरक परीक्षा की सभी तैयारियां समन्वय संस्था शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल की निर्देशानुसार की जा रही हैं।
समन्वय संस्था के प्राचार्य ने बताया कि पूरक परीक्षा हेतु तेरह परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं
परीक्षा केंद्र
- शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर
- पद्माकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर
- हायर स्कूल जैसीनगर ,बालक हाई सेकेंडरी स्कूल बंडा
- कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी
- कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली
- बालक हायर सेकेंडरी स्कूल राहतगढ़
- पंडित केसी शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरई
- मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल बीना क्रमांक 1
- बालक शासकीय माध्यमिक विद्यालय केसली
- बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़
- हायर सेकेंडरी स्कूल मालथौन
- जैन हायर सेकेंडरी विद्यालय
को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार गोपनीय सामग्री का वितरण 15 अगस्त को किया जाएगा । सभी गोपनीय सामग्री संबंधित पुलिस थानों में अभिरक्षा में रखी जाएगी । गोपनीय सामग्री संबंधित पुलिस थाना तक भेजने के लिए पुलिस एवं बसों की व्यवस्था की गई है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours