Articles by "Media_Watch"
Media_Watch लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Media Watch-14- Jan-2023- केंद्र में भाजपा का सत्ता खोना असंभव नहीं -शशि थरूर

MEDIA WATCH
--ख़बरों की खबर 
14-Jan -2023

ख़बारों की सुर्ख़ियों में सियासत की रंगत छाने लगी है।  

📣 Live Hindustan ने सुर्ख़ियों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर के हवाले से लिखा है कि वे  भाजपा के प्रभुत्व को स्वीकार करते हैं, लेकिन केंद्र में उसके  सत्ता खोने को भी असंभव बात नहीं मान रहे है।

उन्होंने कहा, अगर बीजेपी 250 सीटों पर रुक जाती है तो अन्य के पास 290 सीटें होंगी। हमें यह नहीं पता है कि बीजेपी को छोड़कर 290 सीटें लाने वाली पार्टियां आपस में सहमति बना लेगी। गौरतलब है कि2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 543 में से 303 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल 52 ही जीत पाई।

📣Asianet News ने अपनी अहम् खबर में भारतीय वैज्ञानिक को जासूसी कांड में उलझाये जाने को अंतर्राष्ट्रीय साजिश करार दिया है। खबर में लिखा है कि सीबीआई ने केरल हाईकोर्ट में कहा है कि वैज्ञानिक नंबी नारायणन को अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत इसरो जासूसी मामले में फंसाया गया था। उनके खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढ़ंत थे।उन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार कर जेल में रखा गया। 

भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ISRO (Indian Space Research Organisation) स्पेस रिसर्च में आगे नहीं बढ़े इसके लिए अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA (Central Investigation Agency) ने साजिश रचकर 1994 में इसरो के प्रख्यात वैज्ञानिक नंबी नारायणन को जासूसी केस में फंसा दिया था।

📣NavBharat Times की खबर भारत के पडौसी देश पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली पर चिंता जताती नजर आ रही है। खबर कहती है कि  पाकिस्तान इस समय खाने की कमी से जूझ रहा है। देश में आटे की किल्लत देखी जा रही है। आटे का दाम इतना ज्यादा है कि आम आदमी की थाली से रोटी गायब हो रही है। बाजार में आटा 140 रुपए से 160 रुपए तक बिक रहा है।

सरकारी अधिकारियों का अनुमान है कि पाकिस्तान में आई बाढ़ से 80 फीसदी से ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी है। दूसरी तरफ विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के चलते पाकिस्तान के बंदरगाहों पर दवा और भोजन पड़ा है, लेकिन देश में नहीं आ पा रहा। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का कहना है कि उनका विदेशी मुद्रा भंडार 4.3 अरब डॉलर के एक गंभीर स्तर तक गिर गया है। 

📣 Aaj Tak लगातार देश में मंडरा रहे पर्यावरणीय खतरों पर ध्यान अटकाए हुए है । आजतक की खबर कह रही है कि उत्तराखंड के बाद अब हिमाचल में भी जमीन और मकान दरकने लगे हैं. यहां के लोग भी जोशीमठ के हालात देखकर डरे हुए हैं. मंडी जिले के लोगों का कहना है कि फोरलेन हाइवे को लेकर पहाड़ी काटी गई है. इसकी वजह से ये दरारें आ रही हैं. अफसरों ने भी माना है कि पहाड़ी काटने के बाद दरारें आईं. लोगों से घर खाली करने को कहा गया है

📣Jansatta की खबर आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र देश के सियासी दलों की रणनीतियों पर पैनी नजर रखे हुए है । कांग्रेस पार्टी की सियासी तैयारियों की योजनाओं को कुरेदते हुए लिखा है कि

राहुल गांधी की सोच को जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करने जा रही है। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Haath Se Haath Jodo Abhiyaan) 26 मार्च तक चलेगी। 

इस नई योजना के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी नफरत, बेरोजगारी, मंहगाई और आम जनता से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर चिट्ठी लिखी है। उनका संदेश 26 जनवरी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंचाया जाएगा। 

पत्र में राहुल ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वसनीय विकल्प के रूप में पेश किया है। राहुल गांधी के संदेश को भारत के छह लाख गांवों में 10 लाख बूथ तक पहुंचाने का प्लान है।

Media Watch 21 Jan 22- मीडिया ने माना उप्र और महाराष्ट्र में अभी भी है बीजेपी का जलवा



अधिकांश चुनाव पूर्व सर्वे में उप्र में कांग्रेस पिछड़ी 
जनसत्ता की पहली खबर उत्तप्रदेश के चुनावों से जुड़े अनुमानों पर केन्द्रित हैं। खबर के मुताबिक  उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आठ एजेंसियों ने सर्वे किया है। इनमें से अधिकांश सर्वे में भाजपा की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। हालांकि कुछ एजेंसियों ने अपने सर्वे में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का भी अनुमान जताया है। लेकिन कांग्रेस अब तक का सबसे बुरा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस को अधिकांश सर्वे के अनुसार सर्वाधिक 7 सीट पर बढ़त मिलने का अनुमान है।

सिर्फ डीबी लाइव के सर्वे में भाजपा की सरकार नहीं बनती हुई दिखाई दे रही है। इस सर्वे में बीजेपी को सिर्फ 144-152, समाजवादी पार्टी को 203-211, बसपा को 12-20 और कांग्रेस को 19-27 सीटें दी गई है। अगर इन सभी सर्वे का औसत निकालें तो भाजपा को 224-236, सपा को 144-156, बसपा को 8-13 और कांग्रेस को 5-9 सीटें मिल सकती है।

अति सेवन से बेअसर हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं 

↻ बीबीसी न्यूज़ ने एक मेडिकल जर्नल  में प्रकाशित रपट के आधार पर  एंटीबायोटिक दवाओं के अतिसेवन से उनके बेअसर होने से जुडी खबर छापी है खबर में दावा किया गया  है कि अब तक के सबसे बड़े अध्ययन के अनुसार वर्ष 2019 में दुनिया भर में 12 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु ऐसे बैक्टीरिया से हुए संक्रमण की वजह से हो गई जिनपर दवाओं का असर नहीं हुआ यह आँकड़ा मलेरिया या एड्स से हर साल मारे जाने वाले लोगों की संख्या से ज़्यादा है

रपट में इस की वजह बीते कुछ वर्षों में मामूली संक्रमणों के लिए एंटीबायोटिक दवाओं के अति प्रयोग के कारण गंभीर संक्रमणों के ख़िलाफ़ एंटीबायोटिक्स कम प्रभावी हो रहे हैं.सामान्य रोग और संक्रमण से लोगों की मौत हो जा रही है जिनका पहले इलाज हो जाता था और ये इसलिए हो रहा है क्योंकि जिन बैक्टीरिया से ये संक्रमण हो रहे थे वह अब प्रतिरोधी बन गए हैं यानी उनपर इलाज का असर नहीं हो रहा

अदालत ने कहा  पैतृक संपत्ति में बेटियों को है अहम् हक़ 
↻ आज लगभग सभी अख़बारों ने पिता की संपत्ति में बेटियों के अधिकार से जुडी खबर को अहमियत से छापा हैएनडीटीवी की खबर के मुताबिक  उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को एक अहम फैसले में कहा कि बिना वसीयत के मृत हिंदू पुरुष की बेटियां पिता की स्व-अर्जित और अन्य संपत्ति पाने की हकदार होंगी और उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों की अपेक्षा वरीयता होगी उच्चतम न्यायालय का यह फैसला मद्रास उच्च न्यायालय के एक फैसले के खिलाफ दायर अपील पर आया है जो हिंदू उत्तराधिकार कानून के तहत हिंदू महिलाओं और विधवाओं को संपत्ति अधिकारों से संबंधित था
न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने कहा कि वसीयत के बिना मृत किसी हिंदू पुरुष की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति चाहे वह स्व-अर्जित संपत्ति हो या पारिवारिक संपत्ति के विभाजन में मिली हो, उसका उत्तराधिकारियों के बीच वितरण होगा पीठ ने इसके साथ ही कहा कि ऐसे पुरुष हिंदू की बेटी अपने अन्य संबंधियों (जैसे मृत पिता के भाइयों के बेटे/बेटियों) के साथ वरीयता में संपत्ति की उत्तराधिकारी होने की हकदार होगी

राजनीतिक आरक्षण खोने से नाराज नहीं हैं ओबीसी 

प्रातः काल समाचार ने महाराष्ट्र में हुए पंचायत चुनावों के नतीजों  से जुडी खबर को प्रमुखता से छापा है। खबर कहती है कि  महाराष्ट्र के पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का जलवा कायम रहा। अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए भाजपा और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी  के बीच कड़ी टक्कर रही। 106 नगर पंचायतों और 2 जिला परिषदों के लिए हुए चुनावों में भाजपा ने नगर पंचायतों में सबसे अधिक 416 सीटें जीतीं, इसके बाद एनसीपी ने 378 सीटें जीतीं।  

वहीं, एनसीपी ने 25 नगर पंचायतों में जीत हासिल की और उसके बाद भाजपा ने 24 पर जीत हासिल की। जबकि शिवसेना और कांग्रेस को क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर धकेल दिया गया, तीन सत्तारूढ़ दल ने सामूहिक रूप से 60′ से अधिक हासिल किया। चुनाव फिर से एक संकेत है कि भाजपा ने ज्यादा जमीन नहीं खोई है और एमवीए भागीदारों को एक साथ रहना होगा कि वे सत्ता चाहते हैं। इस परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि ओबीसी स्थानीय निकायों में राजनीतिक आरक्षण खोने के लिए एमवीए से नाराज नहीं हैं।
लाल टोपी वालों से भाजपा की रूह कांप जाती है

MEDIA WATCH
--ख़बरों की खबर 
09-दिसम्बर -2021

 "हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत जिंदा थे"

हिंदुस्तान  अख़बार ने हेलीकाप्टर हादसे में मुख्या सुरक्षा सचिव के मौत के बारे में एक खोजखबर छापी है जिसमे बताया गया है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत जिंदा थे और अपना नाम बता पाने में सक्षम थे। यह दावा किया है राहत और बचाव दल में शामिल उस शख्स ने जो सबसे पहले चॉपर के बिखरे पड़े मलबे के पास पहुंचा था। हादसे के बाद वहां राहत और बचाव के लिए पहुंची टीम में शामिल एन सी मुरली नाम के इस बचावकर्मी ने बताया है, 'हमने 2 लोगों को जिंदा बचाया, जिनमें से एक सीडीएस बिपिन रावत थे। उन्होंने धीमी आवाज में अपना नाम बताया। उनकी मौत अस्पताल जाते वक्त रास्ते में हुई। 

जिस जगह पर यह चॉपर हादसे का शिकार हुआ वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर काटेरी गांव है। गांव में रहने वाली पोथम पोन्नम ने चॉपर के क्रैश होने से पहले उसके गुजरने की आवाज सुनी थी। उन्होंने बताया कि इसके कुछ ही समय बाद एक जोरदार धमाका हुआ और पता चला कि हेलिकॉप्टर क्रैश हो चुका है। कटेरी के रहने वाले लोगों ने जिले के अधिकारियों को खबर दी थी 

"...विराट कोहली ने खुद वनडे कप्तानी छोड़ी..."

नवभारत  टाइम्स ने भारतीय क्रिकेट टीम में विराट  कोहली के बदले रोहित शर्मा को कप्तान बनाये जाने की खबर को सुर्ख़ियों में छापा है  खबर कहती है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमिटी ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया। साथ ही रोहित शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। यह फैसला कोहली के टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के 3 महीने के अंदर लिया गया है। बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि विराट कोहली ने खुद वनडे कप्तानी छोड़ी है। बोर्ड ने तो सिर्फ ऐलान किया।

खबर में सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि 'कप्तानी उनका काफी समय ले रही थी और इसलिए उन्हें इस ब्रेक की जरूरत थी। यह उन्हें बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देगा, जो अभी उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।' इस बीच रोहित शर्मा के लिए समय आ गया है कि वह लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में कप्तान के रूप में टीम को लीड करें। 

दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले नहीं लड़ पाएँगे चुनाव

बीबीसी न्यूज़  ने उत्तर प्रदेश में आबादी को नियंत्रित करने की लिए पेश किये गए  मसौदे पर विशेष रपट छापी है  खबर के मुताबिक इस क़ानून का एक मसौदा राज्य विधि आयोग ने तैयार भी कर लिया है. जिसमें दो बच्चों के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ देने की बात कही गई है, जैसे दो अतिरिक्त इंक्रीमेंट (वेतन वृद्धि) और माँ या पिता बनने पर पूरे वेतन और भत्तों के साथ 12 महीने की छुट्टी. ग़ौरतलब है कि विधि आयोग ने जो जनसंख्या क़ानून का मसौदा तैयार किया है, अभी केवल वो प्रस्ताव है, जिस पर लोगों से सुझाव माँगे गए हैं.

दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले लोग स्थानीय, निकाय और पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएँगे. वो सरकारी नौकरियों के लिए योग्य नहीं होंगे. एक बच्चे वाले परिवार को भी प्रोत्साहित करने की बात कही गई है. विश्व हिंदू परिषद ने दो बच्चों के परिवार वाली बात को सही ठहराया है, लेकिन एक बच्चे वाले परिवार को प्रोत्साहित करने पर उन्हें आपत्ति है.

दैनिक जागरण ने मोबाइल उपभोक्ताओं को लेकर एक जन उपयोगी खबर प्रमुखता से छापी है   दूरसंचार विभाग (DoT) की तरफ से बीते बुधवार को एक नया निमय जारी किया गया है, जिसमें ज्यादा सिम रखने की छूट को खत्म कर दिया गया है। दूरसंचार विभाग के नए नियम के मुताबिक 9 से ज्यादा सिम रखने वाले यूजर को सिम कार्ड का वेरिफिकेशन करना अनिवार्य हो गया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका सिम कार्ड डिएक्टिवेट यानी बंद कर दिया जाएगा। DoT का नया निमय 7 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो गया है।

DoT ने सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को आदेश दिया है कि जिन यूजर्स के पास 9 से ज्यादा सिम कार्ड हैं, उन्हें नोटिफिकेशन भेजा जाए। ऐसे सभी सिम कार्ड की आउटगोइंग कॉल को 30 दिनों के अंदर बंद कर दी जाएं। जबकि इनकमिंग कॉल को 45 दिनों के भीतर बंद करने का आदेश दिया गया है। हालांकि मोबाइल सिम यूजर्स के पास एक्स्ट्रा सिम को सरेंडर करने का भी ऑप्शन होगा।

महानगर टाइम्स की पहली खबर महिलाओं पर केन्द्रित रही खबर कहती है कि फोर्ब्स ने 2021 की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची जारी की है जिसमें 4 भारतीय महिलाएं भी हैं। सूची में भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 37वें, एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा 52वें, बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ 72वें और नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर 88वें पायदान पर हैं। समाजसेवी मैकेंज़ी स्कॉट सूची में अव्वल हैं।

.."उप्र में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला.."

एबीपी न्यूज़ उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी की गतिविधियों में आयी तेजी को लेकर शुर्खियों में प्रकाशित खबर में लिखा है कि  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बिथरी चैनपुर विधानसभा के क्षेत्र के कुड्डा इलाके एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के रेड अलर्ट वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लिए लाल टोपी रेड अलर्ट है. लाल टोपी वालों से भाजपा की रूह कांप जाती है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है. वहीं उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहीं स्टैंड नहीं कर रही है. जिसके पास कुछ है ही नहीं वह क्या किसी को कुछ देगा. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।




Media Watch-04 DEC-अफ्रीका में पहचाने जाने से पहले से ही भारत में फ़ैल रहा था ओमिक्रान

नवभारत टाइम्स 
अख़बार ने  देश के विषाणु विशेषज्ञों के हवाले से छपी खबर में आशंका जताई है की अफ्रीका में पहचाने जाने से कहीं पहले से कोविड-19 का नया वैरियंट  ओमिक्रान  भारत में  मौजूद रहा है । यहाँ तक कि वह पहली व दूसरी लहर के दौरान भी आबादी के किसी छोटे धड़े में फैलता रहा हो 

खबर में यह भी  तर्क दिया  है कि  कर्नाटक में  बिना किसी ट्रैवलहिस्ट्री वाले शख्स के ओमीक्रोन से  संक्रमित होना भी साफ तौर पर इसी तरफ इशारा कर रहा है। ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों में अबतक जो लक्षण दिख रहे हैं वे हल्के ही हैं। उन्होंने कहा, 'घबराने की कोई वजह नहीं है लेकिन लापरवाही के लिए भी कोई जगह नहीं है।

बीबीसी समाचार में  सुर्ख़ियों छाई खबर में बताया है कि पाकिस्तान के पंजाब के सियालकोट शहर में एक श्रीलंकाई नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डालने के बाद पूरी दुनिया के साथ-साथ पाकिस्तान में भी इसकी निंदा हो रही है। 

खबर के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद भी " इसे बेहद शर्मनाक  दिन बताया " है । ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को सियालटकोट की एक फ़ैक्ट्री में काम करने वाले श्रीलंका के नागरिक प्रियांथा कुमारा को भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला बाद में उनके शव को जला दिया 

दैनिक भास्कर ने देश के मौजूदा सियासी हालातों से जुडी खबर को सुर्ख़ियों में छापी खबर में लिखा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यूपीए से अलग होकर तीसरे मोर्चे बनाने के मनसूबे पर शिवसेना पानी फेरती दिख रही है। शिवसेना ने 'सामना' की संपादकीय में स्पष्ट किया है कि कांग्रेस को अलग करके मोदी का मुकाबला नहीं किया जा सकता है।

खबर में लिखा है कि मोदी और भाजपा का कांग्रेस का खत्म चाहना समझा जा सकता  है लेकिन मोदी व उनकी प्रवृत्ति के विरुद्ध लड़ने वालों को भी कांग्रेस खत्म हो, ऐसा लगना यह सबसे गंभीर खतरा है। ये प्रयास फासिस्ट वादी प्रवृत्ति को बढ़ावा देने जैसे हैं  यूपीए के समानांतर दूसरा गठबंधन बनाना यह भाजपा के हाथ मजबूत करने जैसा है।