Media Watch 21 Jan 22- मीडिया ने माना उप्र और महाराष्ट्र में अभी भी है बीजेपी का जलवा

Media Watch 21 Jan 22- मीडिया ने माना उप्र और महाराष्ट्र में अभी भी है बीजेपी का जलवा



अधिकांश चुनाव पूर्व सर्वे में उप्र में कांग्रेस पिछड़ी 
जनसत्ता की पहली खबर उत्तप्रदेश के चुनावों से जुड़े अनुमानों पर केन्द्रित हैं। खबर के मुताबिक  उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आठ एजेंसियों ने सर्वे किया है। इनमें से अधिकांश सर्वे में भाजपा की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। हालांकि कुछ एजेंसियों ने अपने सर्वे में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का भी अनुमान जताया है। लेकिन कांग्रेस अब तक का सबसे बुरा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस को अधिकांश सर्वे के अनुसार सर्वाधिक 7 सीट पर बढ़त मिलने का अनुमान है।

सिर्फ डीबी लाइव के सर्वे में भाजपा की सरकार नहीं बनती हुई दिखाई दे रही है। इस सर्वे में बीजेपी को सिर्फ 144-152, समाजवादी पार्टी को 203-211, बसपा को 12-20 और कांग्रेस को 19-27 सीटें दी गई है। अगर इन सभी सर्वे का औसत निकालें तो भाजपा को 224-236, सपा को 144-156, बसपा को 8-13 और कांग्रेस को 5-9 सीटें मिल सकती है।

अति सेवन से बेअसर हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं 

↻ बीबीसी न्यूज़ ने एक मेडिकल जर्नल  में प्रकाशित रपट के आधार पर  एंटीबायोटिक दवाओं के अतिसेवन से उनके बेअसर होने से जुडी खबर छापी है खबर में दावा किया गया  है कि अब तक के सबसे बड़े अध्ययन के अनुसार वर्ष 2019 में दुनिया भर में 12 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु ऐसे बैक्टीरिया से हुए संक्रमण की वजह से हो गई जिनपर दवाओं का असर नहीं हुआ यह आँकड़ा मलेरिया या एड्स से हर साल मारे जाने वाले लोगों की संख्या से ज़्यादा है

रपट में इस की वजह बीते कुछ वर्षों में मामूली संक्रमणों के लिए एंटीबायोटिक दवाओं के अति प्रयोग के कारण गंभीर संक्रमणों के ख़िलाफ़ एंटीबायोटिक्स कम प्रभावी हो रहे हैं.सामान्य रोग और संक्रमण से लोगों की मौत हो जा रही है जिनका पहले इलाज हो जाता था और ये इसलिए हो रहा है क्योंकि जिन बैक्टीरिया से ये संक्रमण हो रहे थे वह अब प्रतिरोधी बन गए हैं यानी उनपर इलाज का असर नहीं हो रहा

अदालत ने कहा  पैतृक संपत्ति में बेटियों को है अहम् हक़ 
↻ आज लगभग सभी अख़बारों ने पिता की संपत्ति में बेटियों के अधिकार से जुडी खबर को अहमियत से छापा हैएनडीटीवी की खबर के मुताबिक  उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को एक अहम फैसले में कहा कि बिना वसीयत के मृत हिंदू पुरुष की बेटियां पिता की स्व-अर्जित और अन्य संपत्ति पाने की हकदार होंगी और उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों की अपेक्षा वरीयता होगी उच्चतम न्यायालय का यह फैसला मद्रास उच्च न्यायालय के एक फैसले के खिलाफ दायर अपील पर आया है जो हिंदू उत्तराधिकार कानून के तहत हिंदू महिलाओं और विधवाओं को संपत्ति अधिकारों से संबंधित था
न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने कहा कि वसीयत के बिना मृत किसी हिंदू पुरुष की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति चाहे वह स्व-अर्जित संपत्ति हो या पारिवारिक संपत्ति के विभाजन में मिली हो, उसका उत्तराधिकारियों के बीच वितरण होगा पीठ ने इसके साथ ही कहा कि ऐसे पुरुष हिंदू की बेटी अपने अन्य संबंधियों (जैसे मृत पिता के भाइयों के बेटे/बेटियों) के साथ वरीयता में संपत्ति की उत्तराधिकारी होने की हकदार होगी

राजनीतिक आरक्षण खोने से नाराज नहीं हैं ओबीसी 

प्रातः काल समाचार ने महाराष्ट्र में हुए पंचायत चुनावों के नतीजों  से जुडी खबर को प्रमुखता से छापा है। खबर कहती है कि  महाराष्ट्र के पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का जलवा कायम रहा। अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए भाजपा और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी  के बीच कड़ी टक्कर रही। 106 नगर पंचायतों और 2 जिला परिषदों के लिए हुए चुनावों में भाजपा ने नगर पंचायतों में सबसे अधिक 416 सीटें जीतीं, इसके बाद एनसीपी ने 378 सीटें जीतीं।  

वहीं, एनसीपी ने 25 नगर पंचायतों में जीत हासिल की और उसके बाद भाजपा ने 24 पर जीत हासिल की। जबकि शिवसेना और कांग्रेस को क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर धकेल दिया गया, तीन सत्तारूढ़ दल ने सामूहिक रूप से 60′ से अधिक हासिल किया। चुनाव फिर से एक संकेत है कि भाजपा ने ज्यादा जमीन नहीं खोई है और एमवीए भागीदारों को एक साथ रहना होगा कि वे सत्ता चाहते हैं। इस परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि ओबीसी स्थानीय निकायों में राजनीतिक आरक्षण खोने के लिए एमवीए से नाराज नहीं हैं।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours