SAGAR WATCH/ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़ा कर 250 किए जाने व इसके लिए 200.31 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि आज संपन्न हुई केबिनेट की बैठक में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़ाकर 250 करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई।
SAGAR WATCH/ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़ा कर 250 किए जाने व इसके लिए 200.31 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि आज संपन्न हुई केबिनेट की बैठक में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़ाकर 250 करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई।
सागर वॉच @ खबर संक्षेप में
सुरखी-उप चुनाव -नेताओं के दौरों में आई तेजी
सुरखी विधानसभा में उपचुनाव के चलते राजनैतिक सरगर्मियां तेज होती जा रहीं हैं। दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों-भाजपा व कांग्रेस के नेता सुरखी को फेरा लगा रहे हैं और जनता से संपर्क कर रहे है।मंगलवार को भाजपा के सागर के विधायक शैलेंद्र जैन व नरयावली के विधायक प्रदीप लारिया ने सुरखी के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर जन संपर्क किया।
सिहोरा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान सागर के विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि भाजपा गरीबों व किसानों का खास ख्याल रखती है इसीलिए वह इनहीं वर्गों से जुड़ी योजनाओं के क्रियांवयन लगी है।
Also Read: Clerks-running Nagar Palikas in Bundelkhand
वहीं नरयावली विधायक ने राहतगढ़ क्षेत्र मे जनसंपर्क के दौरान कहा कि आगामी उप-चुनाव पर ही उनकी पार्टी का भविष्य तय करने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 15 महीनों के कार्यकाल मे प्रदेश मे चल रहीं सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था।
विश्वविद्यालय में विभागा-अध्यक्ष की नियुक्ति पर भाराछासं ने जताया खेद
डाॅ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्याय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने विश्वद्यालय को ज्ञापन सौंपकर वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग की है। संघ का आरोप है कि विभागाध्यक्ष पर संबंधित थाने मे छेड़खानी का मामला दर्ज है। इस लिहाज से उन्हें विभागाध्यक्ष के जैसे जिम्मेदारी भरे पर नियुक्ति अनुचित है।
Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी
संभागायुक्त ने लगाया बीएमसी का औपचारिक दौरा ..बांटी नसीहतें
मंगलवार को ही संभागायुक्त ने बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय का औपचारिक दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने चिकित्सकों व अस्पताल के अमले को नसीहत भी दी कि कोविड-19 के मरीजों के उपचार व सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है।
Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19
सागर वॉच / सुरखी में होने वाले उप-चुनावों को लेकर क्षेत्र मे राजनैतिक गतिविधियां तेजी पकड़ती दिख रहीं हैं। इसी सिलसिले में सुरखी से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी बनाईं गई पारूल साहू ने सोमवार को शहर के चुनिंदा पत्रकारों को चाय पर आमंत्रित किया।
कांग्रेस प्रत्याशी की पत्रकरों से मुलाकात
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे सुरखी की चुनावी जंग में जनता के भले के लिए उतर रही हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के मुताबिक सुरखी की जनता के साथ धोखा हुआ है। उनकी लड़ाई जनता के साथ विश्वासघात करने वालों के खिलाफ है।
यह भी पढ़ें : प्रभारी-सीएम्ओ -बनकर-मौज-कर-रहें-हैं -लिपिक-लेखपाल
उल्लेखनीय है पारूल साहू अब तक दो बार पार्टी बदल चुकी हैं। सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा और वर्ष 2013 मे सुरखी से भाजपा के टिकिट पर चुनाव लड़ी और जीत भी हासिल की। लेकिन अगली बार पार्टी ने उन्हें टिकिट ही नहीं दिया। अब एक बार फिर उन्होंने ने सुरखी से चुनाव लड़ने की तीव्र इच्छा के चलते कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री का दौरा
सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी माने जाने वाले व प्रदेश के राजस्व व परिवहन मंत्री ने अपने विस क्षेत्र के राहतगढ़ का दौरा कर एक से ज्यादा विकास कार्यों की घोषणा की। इस दौरान उन्होंनें सड़कों, विभिन्न समाजों को सामुदायिक भवनों, शादी घर व खेल मैदान के निर्माण के लिए राशि की घोषणा भी की।
जिला कलेक्टर ने सुरखी के उपचुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
जिला प्रशासन की टीम भी सोमवार को राहतगढ़ पहुंची। जहां जिले कलेक्टर विधानसभा के आगामी उप-चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा की जा रहीं तैयारियों का जायजा लिया।
Read Also: After The Election She Will go To 3rd Party
इसी सिलसिले मे आयोजित बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन, सेक्टर दलों का गठन, प्रथम स्तर पर ईव्हीएम की जांच, सुरक्षा बलों की तैनाती, वाहनों की व्यवस्था जैसी अहम काम कर लिए गए हैं ।
मुख्यमंत्री ने बीएमसी की चिकित्सकों से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया संवाद
सोमवार को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धा सेवा सम्मान कार्यक्रम के दौरान वीडियो संवाद के जरिए बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों से कोविड-19 महामारी से जूझने के दौरान के अनुभव साझा करने को कहा।
इस सिलसिले में चिकित्सक मनीष जैन ने मुख्यमंत्री को विस्तार से बताया कि कोविड-19 महामारी से कारगर ढंग से निपटने के लिए प्रशासन, चिकित्सा महाविद्यालय व स्वास्थ्य विभाग के बीच बनाए गए तालमेल, मरीजों को बीमारी से लड़ने के दौरान हौसलाफजाई, परिजनों को अपने मरीजों का हालचाल जान सकने के लिए सहायता केन्द्र की शुरूआत व वीडियो काॅल पर बात कराने जैसी इंतजाम किए ।