Education,Youth Festival,
सागर वॉच। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) में दो दिवसीय युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रवीण शर्मा के निर्देशन आयोजित इस कार्यक्रम विजेताओं को पुरस्कृत कर जिला स्तरीय युवा उत्सव के लिए चयनित किया गया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वरों की तान व रंगों की छटा बिखेरकर तर्क7वितर्क की अपनी शानदार कलाओं का प्रदर्शन करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहना बटोरी।
महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभारकर उन्हें मंच देने के लिए इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए अपेक्षा व्यक्त की है कि यहां से चयनित होकर जाने वाले सभी विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय और जिले का नाम रोशन करेंगे। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. संजीव दुबे ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी कला के प्रदर्शन के माध्यम से व्यक्तित्व के विकास करने का अवसर प्राप्त होता है।
युवा उत्सव कार्यक्रम प्रभारी डॉ संगीता मुखर्जी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि दो दिन तक चले इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने गीत संगीत भाषण वाद विवाद प्रश्न मंच चित्रकला परकुशन आदि विभिन्न कलाओं की प्रस्तुतियां देकर अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सरोज गुप्ता ने किया।
महाविद्यालय में 2 दिन तक चले युवा उत्सव कार्यक्रम में अमन चौरसिया ने प्रथम, कुणाल तंतुवाय ने द्वितीय तथा अश्विनी लोधी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा कुशवाहा, स्वाधीन रावत तथा राधिका पाठक ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में आकाश अहिरवार व दीक्षा कुशवाहा ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष में बोलते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही पवन सोनी ने पक्ष में तथा सारिका तिवारी ने विपक्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किए।
प्रतियोगिता के अंतर्गत सुगम संगीत एकल गायन में दुर्गसिंह लोधी प्रथम, नेहा गौड़ को द्वितीय तथा श्वेता दुबे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रश्न मंच में मनोज चौधरी एवं उनकी टीम विजेता रही। वही एकल वादन में सोनू राजपूत व्यंग चित्र में अमन चौरसिया नाटक में शाजिया अंसारी एवं साथी विजेता रहे। राधिका यादव, श्रेया मिश्रा तथा पलक चौरसिया ने रंग-बिरंगे रंगों की छटा बिखेरते हुए रंगोली में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में स्वाधीन रावत तथा क्ले मॉडलिंग में अभिषेक पटेल विजेता रहे। महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रशासनिक अधिकारी डॉ. इमराना सिद्दीकी, डॉ. विनय शर्मा, डॉ. मधु स्थापक, डॉ. रंजना मिश्रा, डॉ. जय कुमार सोनी, डॉ. संगीता कुम्हारे, डॉ. दीपक जॉनसन, डॉ. संदीप सबलोक, डॉ. उमाकांत स्वर्णकार, डॉ सुनील साहू, डॉ. भरत शुक्ला, डॉ. स्वदीप श्रीवास्तव, डॉ. अंकुर गौतम, डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. सीपी सिंह, डॉ. शिखा शुक्ला, रश्मि दुबे, सुनील प्रजापति, देवकृष्ण नामदेव, डॉ. चंदन सिंह, सुनील मैहरोलिया, भूपेंद्र सिंह, राना कुंजर सिंह, डॉ. मनीष जैन, रविंद्र सिंह छतर सिंह, संजय राय वसुंधरा गुप्ता, डॉ. सबीहा ताबीर, डॉ. कनिष्क तिवारी समेत बड़ी संख्या में महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours