Civil Judge, Bihar,Sagar News

Achievement-सागर के दिव्यांशु बिहार सिविल जज में  चयनित

सागर वॉच
 सागर ने फिर अपनी प्रतिभा को निखार कर पूरे देश को चौंका दिया है जब शिक्षक शिक्षिका का एक साधारण से परिवार के चिराग ने बिहार पीएससी द्वारा आयोजित सिविल जज की परीक्षा में सेकंड आकर अपने परिवार के साथ पूरे सागर शहर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया

गोपालगंज सागर निवासी आनंद मुकुंद गुप्ता प्राचार्य इमानुएल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर के सुपुत्र दिव्यांशु गुप्ता का बिहार सिविल जज में चयन हुआ है दिव्यांशु ने बिहार सिविल जज परीक्षा में द्वितीय स्थान पर आकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

दिव्यांशु की माता अनीता गुप्ता राजाखेड़ी माध्यमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं दिव्यांशु के 87 वर्षीय दादा बालमुकुंद गुप्ता रिटायर्ड हेड मास्टर जबकि दादी गृहणी है दिव्यांशु के चाचा बीएसएनएल भोपाल में वरिष्ठ अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।

दिव्यांशु ने अपनी सफलता पर अपने दादा दादी पापा मम्मी एवं अपने छोटे भाई आर्चित गुप्ता को श्रेय दिया है। उन्होंने 2018 में दिल्ली से कोचिंग की उसके बाद से वह घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी करते रहे ।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours