Election Update- EVM मशीनों की सुरक्षा व निगरानी के लिए कांग्रेस ने जमाया स्ट्रांग में डेरा

Election Update- EVM मशीनों की सुरक्षा व निगरानी के लिए कांग्रेस ने जमाया स्ट्रांग में डेरा

सागर वॉच/
 नगर निगम के महापौर एवं वार्ड पार्षद के पक्ष में 6 जुलाई को संपन्न हुए  मतदान में प्रयुक्त हुईं  EVM मशीनों की सुरक्षा व् उनपर नजर रखने के लिए कांग्रेस के  महापौर प्रत्याशी के पति सुनील जैन, चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम में  बैठे हैं।

कांग्रेस का कहना है वैसे तो evm की सुरक्षा का  दायित्व चुनाव आयोग का है उन्होंने पुलिस बल के अतिरिक्त सी सी टीवी स्क्रीन भी लगाई है,,किन्तु प्रत्येक चुनाव के बाद मशीनों की सुरक्षा को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं होती रहती है


उन्हीं बातों को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से बातचीत और उनकी सहमति  के बाद आज से समुचित व्यस्था करके कार्यकर्ताओं को दिन रात चौकसी हेतु इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तैनात किया है।

श्री जैन ने कहा कि पार्षद एवं महापौर प्रत्याशियों की evm मशीन में मतगणना हेतु कॉलेज में रखी गई हैं उनकी सुरक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता तैयार है और  मैदान में है। निधि सुनील जैन ने नगर निगम चुनाव के सभी प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि वह भी अपने अपने सहयोगियों को इंजीनियरिंग कॉलेज प्राँगण में ड्यूटी पर भेजें।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours