Articles by "politcs"
politcs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

*सागर जिले एमपी- यूपी सीमा पर जांच दल ने पकड़ी 3.50 करोड़ की शराब*

 

SAGAR WATCH

SAGAR WATCH| मप्र-उप्र की सागर जिले की अंतर्राज्यीय सीमा पर निर्वाचन उड़नदस्ता टीम , स्थैतिक सर्विलांस टीम , पुलिस एवं आबकारी अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है । इसी तारतम्य में उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश अंतर्राज्यीय सीमा पर मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेकपोस्ट पर अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन ट्रक क्रमांक HR 38 Z 3908 , मॉडल आयशर द्वारा 641 पेटी में 08 विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट ( BIO Brand ) परिवहित होती पाईं । वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का अमले द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत परीक्षण किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया । जप्त मदिरा की मात्रा 3325.2 BL है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3.50 करोड़ है । प्रकरण में आगामी विवेचना आबकारी द्वारा की जा रही है।

sagar watch, congress, politics

13 व 14 अगस्त को लेंगे सागर जिले की
 विधानसभावार बैठ

SAGAR WATCH/ 04 AUGUSTप्रधानमंत्री के प्रस्तावित सागर दौरे के मद्देनजर  बुंदेलखंड क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की सक्रियता बढ़ गई है। विधानसभा चुनाव को लेकर नियुक्त कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रदीप टमटा 9 से 14 अगस्त तक सागर समेत संभाग के निवाड़ी छतरपुर तथा दमोह जिले के दौरे पर रहेंगे। 

वे 13 अगस्त को सागर आएंगे व 2 दिन तक जिले के विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव  को लेकर पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा कर फीडबैक लेंगे।
  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक श्री प्रदीप टमटा अपने दौरा कार्यक्रम की शुरुआत बुंदेलखंड क्षेत्र के दतिया विधानसभा से करेंगे। 

वे 9 अगस्त को सुबह 10 बजे दतिया विधानसभा तथा दोपहर 03 बजे सागर संभाग के निवाड़ी में बैठकें लेंगे। श्री टमटा 10 अगस्त को छतरपुर में, 10 बजे बड़ा मलेहरा, 01 बजे चंदला व 04 बजे बिजावर विधानसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। श्री टम्टा 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे हटा व 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे पथरिया विधानसभा क्षेत्र की बैठक करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक के मुताबिक पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री प्रदीप टमटा 13 व 14 अगस्त को सागर में ही रहेंगे। वे 13 अगस्त को सुबह 11 बजे यहां आकर सागर विधानसभा, 02 बजे बीना, 05 बजे खुरई तथा 14 अगस्त को सुबह 10. 30 बजे नरयावली, 01 बजे रहली व 04 बजे सुरखी विधानसभा क्षेत्र की सागर में ही बैठकें लेने के पश्चात शाम को भोपाल प्रस्थान करेंगे।

केंद्रीय पर्यवेक्षक  प्रदीप टमटा के इस दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने आगे बताया कि वे इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, दावेदारों तथा महत्वपूर्ण व्यक्तियों से आगामी चुनाव को लेकर संबंधित चर्चा करेंगे। इस दौरान वे संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम, सेक्टर पदाधिकारियो तथा बीएलए की बैठक ले कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।
 

 कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रदीप टमटा जी के सागर जिले के दौरे को लेकर जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले कांग्रेसजनों से संबंधित बैठकों में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।


 

SAGAR WATCH/ सागर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनने लगा है। सागर विधानसभा सहित अन्य क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार अपना प्रचार शुरू कर चुके हैं।

नरयावली विधानसभा क्षेत्र में हीरालाल चौधरी ने शासकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद दीवार लेखन का काम तेजी से शुरू कर दिया है। ये कांग्रेस पार्टी से टिकिट की उम्मीद लगाए है।

सागर में कांग्रेस नेता रमाकांत यादव ने दीवार लेखन का काम काफी पहले ही शुरू कर दिया था। पूछता है सागर अभियान के माध्यम से वे सागर की जनता के बीच अपना संदेश पहुंचा रहे। 

सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मुकेश जैन ढाना ने भी दीवार लेखन का काम शुरू कर दिया। इसके पहले वे हॉर्डिंग्स- बैनर पोस्टर के माध्यम से शहर के विभिन्न भागों में जनता को चुनाव लड़ने का संदेश दे चुके हैं। 

हालांकि उनका मामला अभी किस राजनीतिक दल से जुड़कर चुनाव लड़ना है इस बात पर लटका हुआ।