Sagar Watch News/ मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश के जिलों में पुलिस बैण्ड की स्थापना के लिए कुल 932 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें 10 निरीक्षक बैण्ड, 38 उप निरीक्षक बैण्ड, 72 सहायक उप निरीक्षक बैण्ड, 170 प्रधान आरक्षक बैण्ड और 642 आरक्षक बैण्ड के पद शामिल है।
Sagar Watch News/ मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश के जिलों में पुलिस बैण्ड की स्थापना के लिए कुल 932 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें 10 निरीक्षक बैण्ड, 38 उप निरीक्षक बैण्ड, 72 सहायक उप निरीक्षक बैण्ड, 170 प्रधान आरक्षक बैण्ड और 642 आरक्षक बैण्ड के पद शामिल है।
Sagar Watch News/ मध्यप्रदेश सरकार माइनिंग में नवाचार कर रही है। प्रदेश में सबसे पहले महत्वपूर्ण खनिज (Critical Minerals) के 2 प्रखंड को नीलामी में रखा गया है। सबसे अधिक खनिज प्रखंडों की नीलामी कर मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर आ गया है।
प्रदेश की समृद्ध खनिज सम्पदा और नई खनन नीतियों से राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। खनिज संसाधनों के उपयोग से न केवल राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी, बल्कि रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे। प्रदेश में कोयला, चूना पत्थर, डोलोमाइट और बॉक्साइट जैसे खनिजों का विशाल भण्डार है।प्रदेश खनन के क्षेत्र में अधिक राजस्व प्राप्त कर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।
- सतना, रीवा और सीधी में लाइम-स्टोन, बॉक्साइट, ग्रेफाइट, गोल्ड और ग्रेनाइट,
- सिंगरौली में कोयला, गोल्ड और आयरन,
- शहडोल, अनूपपुर और उमरिया में कोयला, कोल बेड, मिथेन और बॉक्साइट,
- छतरपुर, सागर और पन्ना में डायमण्ड, रॉक फास्फेट, आयरन, ग्रेनाइट, लाइम, डायस्पोर और पाइरोफ्लाइट,
- जबलपुर और कटनी में बॉक्साइट, डोलोमाइट, आयरन, लाइम-स्टोन, मैग्नीज, गोल्ड और मार्बल, नीमच और
- धार में लाइम-स्टोन,
- बैतूल में कोयला, ग्रेफाइट, ग्रेनाइट, लीड और जिंक,
- छिंदवाड़ा में कोयला, मैग्नीज और डोलोमाइट,
- बालाघाट में कॉपर, मैग्नीज, डोलोमाइट, लाइम-स्टोन और बॉक्साइट,
- मण्डला और डिण्डोरी में डोलोमाइट और बॉक्साइट,
- ग्वालियर और शिवपुरी में आयरन, फ्लेग-स्टोन और क्वार्ट्ज,
- झाबुआ और अलीराजपुर में रॉक फस्फेट, डोलोमाइट, लाइम-स्टोन, मैग्नीज और ग्रेफाइट के भण्डार हैं
Sagar Watch News/ बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर जिले के सम्पूर्ण विकास को लेकर मप्र के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में एक अहम् बैठक हुयी। बैठक में जिले के विकास से जुड़े कई अहम् मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में ख़ास तौर पर इन मुद्दों पर चर्चा हुई- दमोह-सागर राजमार्ग पर कार्य जल्दी शुरू किया जाये, रबी के मौसम में किसानों को भरपूर बिजली मिले, सागर जिला अस्पताल और बुंदेलखंड चिकत्सा महाविद्यालय का विलय फायदेमंद रहेगा और प्रधानमंत्री आवासों के आवंटन के प्रक्रिया पर विचारों का आदान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक गण शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, बृज बिहारी पटेरिया, वीरेंद्र सिंह लंबरदार,निर्मला सप्रे , महापौर संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर , हरिराम सिंह ठाकुर , कलेक्टर संदीप जी आर , पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल , डीएफओ महेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला योजना समिति के सदस्य , सभी विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।