#deputyCM #MP #DPC #sagar #health #Merger #vilay

 Sagar Watch News

Sagar  Watch News/   
जिला योजना समिति में उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने  एक नजरिये जिला अस्पताल और बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के विलय पर मुहर लगा दी है  उन्होंने सागर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में जिला चिकित्सालय और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के विलय (Merger) के बाद डॉक्टरों की कमी भी पूरी होगी तथा अन्य विभाग भी शुरू होंगे और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने की परेशानी भी खत्म होगी। 

प्रभारी मंत्री श्री  शुक्ल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की समीक्षा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए जो भी वित्तीय आवश्यकता है उसका एक विस्तृत प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे सभी कार्य समय सीमा में कराये जा सकें। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि तिलीमाफी में बन रहे छात्रावास का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें जिससे कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में बने छात्रावासों के स्थान पर अस्पताल का विस्तार किया जा सके। 

बैठक में उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि "सेहत कि जांच का अधिकार"  (Right To Screening) उद्देश्य के तहत संपूर्ण जिले वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। (Right To Health) के साथ-साथ (Right To Screening) पर भी ज़ोर दें जिससे कि संपूर्ण जिले वासियों की "सेहत का रूप-रेखिकरण" (Health Profiling) की जा सके। आईपीएचएस- 12 (Indian Public Health Standards-12) के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में जनशक्ति (Manpower) की कमी जल्द पूरी होगी।

साथ ही  इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में "अंतर विश्लेषण" (Gap Analysis) करें जिससे अस्पताल के "क्षमता से कम उपयोग" (Under Utilization) से संबंधित मुद्दों पर कार्य किया जा सके।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours