#dpc #sagar #deputycm #fourlaneHighway
Sagar Watch News/ प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 2100 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सागर-दमोह फोरलेन मार्ग (Sagar-Damoh Fourlane Higway) का काम "कार्यादेश (Work-Order) जारी होते ही प्रारंभ करें और भू अर्जन के कार्य भी शुरू करें।
उन्होंने सागर जिले की बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास (By-Pass) का (Work-Order) जारी होने के साथ ही शीघ्रता से कार्य पूर्ण किया जाए। सागर भोपाल फोरलेन सड़क के संबंध में निर्देश दिए कि बेलखेड़ी सड़क से ग्यारसपुर विदिशा रायसेन होते हुए जो फोरलेन सड़क बन रही है, उसे बेरखेड़ी सड़क से सागर तक जोड़ा जाए।
प्रभारी मंत्री ने सागर जिले में चल रहे सभी जिक्र करते हुए कहा कि वे समय सीमा में किए जाएं और जो कार्य स्वीकृत हुए हैं उनका "विस्तृत परियोजना रपट" (DPR) तैयार करें और विभाग को प्रेषित करें, जिससे कि राशि स्वीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा सके।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours