#sagar #DPC #deputyCM #JalJeevanMission

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
 जिला योजना समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के अंतर्गत बनने वाले आवास के सिलसिले में निर्देश दिए कि "कार्य पूर्ण करें एवं आवंटन होने के पश्चात लोकार्पण कराएं।" 

उन्होंने कहा कि जिले की जिन विधानसभा क्षेत्रों के व्यक्तियों के नाम आवास सूची से छूटे हुए हैं उनका पुनः परीक्षण कराएं और चिन्हित करने  (Mapping) की कार्रवाई शुरू करें जिससे कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को भी शीघ्रता से आवास प्रदान किया जा सके।

उन्होंने नल जल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के तत्काल बाद सड़कों की बहाली (Restoration) पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए एवं पानी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य शीघ्रता से पूरे करें। 

जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1792 ग्रामों 331958 परिवारों को पानी प्रदान किया जाना है। उन्होंने जल निगम के माध्यम से जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं का कार्य समय सीमा में किया जावे जिससे कि समय पर शुद्ध पेयजल प्रदान किया जा सके और सिंचाई भी की जा सके।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours