#dpc #deputyCM #sagar #farmers #electricSupply

Sagar Watch News

Sagar Watch News/ 
  प्रभारी मंत्री  शुक्ल ने जिला योजना समिति कि बैठक में  जिले में खाद, उर्वरक के वितरण के संबंध में भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की खाद और उर्वरक के वितरण के दौरान किसानों  को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए। 

उन्होंने कहा कि सभी वितरण केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं बनाये रखने पर जोर देते हुए कहा  कि रबी फसल के दौरान किसानों को 10 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध रहे इसके लिए भी लगातार कार्य करें और जहां भी ट्रांसफार्मर खराब होते हैं उन्हें तत्काल बदला जाये। 

उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के द्वारा 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना प्रारंभ की है , उसमें जिले के सभी 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों की आयुष्मान कार्ड समय सीमा में बनाएं । सभी नगरीय निकायों , पंचायत स्तर पर शिवरों का आयोजन करें।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours