Articles by "mpeb"
mpeb लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Memeorandum-पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्य मंत्री के नाम सौंपा  ज्ञापन

सागर वॉच/
विद्युत मंडल के पेंशनर्स एसोसिएशन ने 
मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपनी मांगों को लेकर नरसिंहपुर रोड, मकरोनिया विद्युत मंडल के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर,  सागर वृत्त के विद्युत अधीक्षण अभियंता को सौंपा । 

आयोजित प्रदर्शन धरना में बिजली पेंशनरों के समर्थन में राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन के सर्वश्री बृज बिहारी उपाध्याय, हरिओम पांडेय,बलराम शांडिल्य, श्यामकांत  तिवारी,सुदामा रायकवार,मुन्ना लाल सेन ने अपने सम्बोधन दिये । 

प्रदर्शन धरने में जिले भर से सर्व श्री सी.एल.स्वर्णकार, वाय.के.सिंघई, आर.एन. जोशी,अरविंद जैन, आर.आर.पराशर, डॉ.आर.पी.तिवारी, एच. जी.हरणे,व्ही. पी.उपाध्याय, के.एल.कटारिया, अशोक गोपीचंद रायकवार, वेदप्रकाश तिवारी, सी.एस. तिवारी, रमेश कुमार ब्रह्मभट्ट, आर.एन. दीक्षित, श्रीनंदन जैन,आर.एस. कटारे, महाराज सिंह राजपूत, यू.एस. पराशर,डी.पी.पटेल, आर.एस.खरे, राजकुमार यादव,वीरेश श्रीवास्तव,विजेंद्र श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह,चंद्रशेखर कोष्ठी, अनिल गुप्ता,एस. एन.सिंह,राम लखन श्रीवास्तव, जे.पी.शर्मा (लक्खू भैया) ,अरविंद बलैया, प्रमोद जैन, के.बी.सिंह, आर.के.जैन , जयकांत सोनी,डी. एस. राजपूत , जे.के.जैन, , व्ही. के.जैन, राकेश दुबे, के.पी.तिवारी, जे.पी.शर्मा, प्रवीण सिंघई के.आर.शाक्या, श्रीमती नीलम कपूर, श्रीमती शमीम बानो, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती बेनी बाई  सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे ।

 Cyber Fraud Alert-बिजली आपूर्ति बंद करने के फर्जी संदेशों से सतर्क रहें बिजली  उपभोक्ता



सागर वॉच / 14 जून 2022/ कुछ बिजली उपभोक्ताओं को इन दिनों फर्जी  सन्देश  प्राप्त हो रहे हैं जिसमें यह कहा जा रहा है कि उपभोक्ता द्वारा पिछले माह किया गया बिजली बिल का भुगतान अद्यतन नहीं हो पाने के कारण आज रात्रि 9.30 बजे बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता के घर की बिजली काट दी जाएगी । 

इसके साथ ही उपभोक्ताओं को एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है । इस नम्बर पर कॉल करने पर कुछ उपभोक्ताओं पर एक मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है ताकि उपभोक्ता का उपकरण सुदूर बैठे  उन शरारती तत्वों के नियंत्रण में आ जाये । 

 म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाशित इन खबरों पर संज्ञान लेते हुए यह अवगत कराया जाता है कि ऐसे अनजान एवं शातिर लोगों के झांसे में नहीं आए तथा पूर्णतः सावधानी बरतें । कंपनी द्वारा बिजली बिल के भुगतान के लिए न तो किसी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है और न ही ‘‘स्मार्ट बिजली एप’’ के अलावा किसी अन्य मोबाइल एप को डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है । 

कंपनी द्वारा सिर्फ बकायादार उपभोक्ताओं को ही बकाया राशि का भुगतान करने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाती है । कंपनी द्वारा अपने बिजली उपभोक्ताओं से ऐसे साइबर अपराधियों से सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की गई है ।

Mass-Disconnection-Drive-Will-Start-From-Wednessday-माइक-से-पुकारा-जायेगा-बकायादारों-का-नाम

 सागर वॉच 
 उपभोक्ताओं से बिजली का बकाया बिल भरवाने पर कंपनी की तमाम कवायदों के बेअसर होने के बाद    अब अधिकारी बड़ी कारवाई का मन बना रहे हैं. इस दिशा में  बिजली विभाग ने न केवल     बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए नयी दल गठित किये हैं बल्कि बकायादारों के  नाम की घोषणा बाकायदा मौके पर ही माइक के माध्यम से करने कि कार्ययोजना बनायी है ।

  नगर संभाग  टीम ने बड़े पैमाने पर बकायादारों कि बिजली विच्छेदन की तैयारी पूरी कर ली है. नगर संभाग सागर में बुधवार को बिजली विभाग की टीमों ने पूरे शहर में बकायादारों के कनेक्शन पूरे दल बल के साथ काटने की तैयारी शुरू कर दी है. सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि मास डिस्कनेक्शन अधीक्षण अभियंता वायके सिंघई के नेतृत्व में 5 टीम बना कर जिसमें प्रत्येक टीम में 25 से 30 लोग रहेंगे. जिनके साथ में अधिकारीगण भी टीम की कमान सँभालते हुए सभी बकायादारों के कनेक्शन विछेदित करवाएंगे एवं जिन बकायादारों के कनेक्शन काटे जाएंगे उनका नाम भी स्पीकर के माध्यम से बोला जाएगा.

 कार्यपालन अभियंता एसके सिन्हा ने बताया कि बकायदारों से बिजली विभाग की टीमें पहले की बिजली बिल भर ने के निवेदन के साथ साथ सोमवार को जन जागरण रैली निकाल कर सचेत करने के बाद भी उपभोक्ताओं द्वारा बिल ना भरने के कारण सिटी डिवीज़न के अधिकारियों को अब एक्शन में आना पड़ रहा है. जिसके लिए सिटी डिवीज़न की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है. 

बुधवार से पूरे अतिरिक्त स्टाफ के साथ और ज़रूरत पड़ी तो पूरे कार्यालय सहायक के साथ कल कनेक्शन विछेदन की कार्यवाही की जाएँगी. सहायक अभियन्ता शुभम त्यागी ने बताया कि कल टीमें सहायक अभियंता शैलेश सुमन, सहायक अभियंता रोहित सोलंकी, सहायक अभियंता आयुषी जैन के कमांड में तिलकगंज, धर्मश्री, सुभाष नगर में गश्त देंगी. सहायक अभियंता कुंदन कुमार और कनिष्ठ अभियंता शैलेंद्र चौबे के नेतृत्व में मोतीनगर, विट्ठल नगर सदर में, वहीं मकरोनिया में सिविल लाइन जोन इंचार्ज सीमा कोल और सहायक अभियंता कल की कार्यवाही को अंजाम देंगे.

कार्यपालन अभियंता  एस के सिन्हा  ने बताया कि बाकयदारो से बिजली विभाग की टीमें पहले की बिजली बिल भरमे के निवेदन के साथ साथ सोमवार को जन जागरण रैली निकाल कर सचेत करने के बाद भी उओभोक्ता द्वारा बिल ना भरने के कारण सिटी डिवीज़न के अधिकारियो को अब एक्शन में आना पड़ रहा है । जिसके लिए  सिटी डिवीज़न की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार से पूरे अतिरिक्त  स्टाफ के साथ और ज़रूरत पड़ी तो पूरे कार्यालय सहायक के साथ कल कनेक्शन विछेदन की कार्यवाही की जाएँगी।

सहायक अभियन्ता शुभम त्यागी ने बताया कि कल टीमें सहायकअभियंता शैलेश सुमन सहायक अभियंता रोहित सोलंकी,सहायक अभियंता आयुषी जैन के कमांड में तिलकगंज,धर्मश्री,सुभाष नगर में गस्त देगी,सहायक अभियंता कुंदन कुमार और कनिष्ठ अभियंता शैलेंद्र चौबे के नेतृत्व में मोतीनगर,विट्ठल नगर सदर में ,वही मकरोनिया में सिविल लाइन जोन इंचार्ज सीमा कोल और सहायक अभियंता cs patel कल की कार्यवाही को अंजाम देंगे। 

कार्यपालन अभियंता सिन्हा के द्वारा दिन में काटे गए कनेक्शन की की रिपोर्ट ली जाएँगीऔर रात में  दल बल के साथ पूरी टीम के साथ में रात में चेक किया जाएगा कि बिना पेमेंट के कोई कनेक्शन न जुड़ा हो । ऐसा पाया जाने पर 138 केस के तहत कार्यवाही उपभोक्ताओं पर की जाएँगी। कनिष्ठ अभियन्ता मीनल पंत ने भीतर बाजार में कार्यवाही करते हुए मीटर की छेड़छाड़ के 3 चोरी के केस भी दर्ज किए है।