Articles by "Power"
Power लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Sagar Watch

 एम पी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी का सागर दौरा

कार्मिकों से किया सीधा संवादः मेंनेटेनेंस समय पर करने के दिए निर्देश

सागर 11 जुलाई 2023/  एम. पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने गत दिवस सागर क्षेत्र का दौरा किया। इस दरम्यान उन्होंने एम. पी. ट्रांसको के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक में उनसे सीधा संवाद किया 

बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा मानसून पूर्व ट्रांसमिशन लाइनों, उन पर ट्रिपिंग और सब स्टेशनों के मेंनेटेनेंस कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने मानसून पूर्व मेंनेटेनेंस कार्यो को समय पर पूरा करने और मानसून के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए।

कनिष्ठ अभियंता सुपरवाइजर एवं ऑपरेटिंग स्टाफ से सीधा संवाद कर लाइनों पर होने वाली ट्रिपिंग की समीक्षा कर उसे न्यूनतम रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न सब स्टेशनों की क्षमता और उस पर लोडिंग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी सब स्टेशन में निर्धारित सीमा से अधिक लोड न डाला जाये। 

उन्होंने एम. पी .ट्रांसको के अति उच्चदाब-संधारण, अति उच्चदाब-निर्माण एवं परीक्षण एवं संचार के कार्मिकों को आवश्यकता पड़ने पर सभी संकायों का कार्य करने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंडों का पालन करने के निर्देश दिये । 

इस संवाद में सागर क्षेत्र के कार्मिकों को स्वतंत्र होकर संवाद करने के लिये प्रेरित करते हुए उनके कार्यक्षेत्र की सुनने के पश्चात उन्हें निष्ठा एवं लगन सहित उच्च गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया ।

 ईआरपी में एन्ट्री समय पर करें

प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कनिष्ठ अभियंताओं एवं अन्य कर्मचारियों से सीधा संवाद कर उनसे कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की । उन्होंने सब स्टेशन में स्क्रेप, स्पेयर मटेरियल आदि की एन्ट्री, ईआरपी सिस्टम में पर समय पर करने के निर्देश दिए।

टीबीसीबी के कार्यों का करें अवलोकन

     प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों को टीबीसीबी के कार्यों का अवलोकन करना चाहिए ताकि उनके कार्य करने के तरीके और उनकी एप्रोच में यदि कुछ नया या बेहतर हो तो उससे सीखा जा सके।

विभागीय क्वार्टरों का यथोचित रखरखाव हो

प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए कि सब स्टेशनों में स्थित मण्डल के क्वार्टरों का रखरखाव और आवंटन की जिम्मेदारी टेस्टिंग संकाय ले और समय पर रख रखाव व आवंटन करें। उन्होंने कहा कि क्वार्टरों का यथोचित रखरखाव किया जाये ताकि वहां रहने वाले कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानी न हो। 

उन्होंने बरसात के दौरान सब स्टेशनों की छतों का समय पर निरीक्षण एवं सफाई के निर्देश दिए ताकि बरसात में कन्ट्रोल रूम पानी लीकेज से सुरक्षित रह सके। उन्होंने सभी सब स्टेशनों और विद्युत मण्डल की कालोनियों में पानी की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यकता पड़ने पर नगर निगम, नगर पालिका या नगर, ग्राम पंचायतों से नल-जल योजना के तहत् पानी का कनेक्शन लेने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य अभियंता (अति उच्चदाब-संधारण) संदीप गायकवाड़, (अति उच्चदाब-निर्माण दीपक जोशी तथा मुख्य अभियंता (परीक्षण एवं संचार)अतुल जोशी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी  भी उपस्थित थे।

Ground Visit- जेपी थर्मल से ग्रामीणों की शिकायतें की सुनवाई होगी 20 जून को

सागर 13 जून 2023/
      जेपी थर्मल पावर प्लांट बीना आगासोद से प्रभावित सभी ग्रामवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगाया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बीना आगासोद में स्थित जेपी पावर प्लांट के प्रभावित ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। 


कलेक्टर दीपक आर्य ने मंगलवार को बीना आगासोद पहुंचकर जेपी प्लांट से प्रभावित ग्राम वासियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों की समस्याओं के संबंध में मंगलवार 20 जून को ग्राम पंचायत भवन सर्चौकी में शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें जेपी पावर प्लांट के अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, बीना तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद होकर आप लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे ।

कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि जेपी प्लांट में प्रभावित समस्त ग्रामों के ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण के लिए कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंपनी के स्थापन के समय जो अनुबंध हुआ था। उसी अनुबंध के तहत संबंधित ग्रामवासियों को लाभ प्रदान करें।  पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने समस्त ग्राम वासियों से कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखें आप सभी की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।

इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय,निर्मला सप्रे, राजा भाई दांगी,गोविंद सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योतिसिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी रोहित बमोरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत सिंह, सुमन तहसीलदार, हेमराज मेहर, जेपी पावर प्लांट के प्रशासनिक अधिकारी एस.के. प्राणि ग्रही  राजकुमार शर्मा, अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

Mass-Disconnection-Drive-Will-Start-From-Wednessday-माइक-से-पुकारा-जायेगा-बकायादारों-का-नाम

 सागर वॉच 
 उपभोक्ताओं से बिजली का बकाया बिल भरवाने पर कंपनी की तमाम कवायदों के बेअसर होने के बाद    अब अधिकारी बड़ी कारवाई का मन बना रहे हैं. इस दिशा में  बिजली विभाग ने न केवल     बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए नयी दल गठित किये हैं बल्कि बकायादारों के  नाम की घोषणा बाकायदा मौके पर ही माइक के माध्यम से करने कि कार्ययोजना बनायी है ।

  नगर संभाग  टीम ने बड़े पैमाने पर बकायादारों कि बिजली विच्छेदन की तैयारी पूरी कर ली है. नगर संभाग सागर में बुधवार को बिजली विभाग की टीमों ने पूरे शहर में बकायादारों के कनेक्शन पूरे दल बल के साथ काटने की तैयारी शुरू कर दी है. सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि मास डिस्कनेक्शन अधीक्षण अभियंता वायके सिंघई के नेतृत्व में 5 टीम बना कर जिसमें प्रत्येक टीम में 25 से 30 लोग रहेंगे. जिनके साथ में अधिकारीगण भी टीम की कमान सँभालते हुए सभी बकायादारों के कनेक्शन विछेदित करवाएंगे एवं जिन बकायादारों के कनेक्शन काटे जाएंगे उनका नाम भी स्पीकर के माध्यम से बोला जाएगा.

 कार्यपालन अभियंता एसके सिन्हा ने बताया कि बकायदारों से बिजली विभाग की टीमें पहले की बिजली बिल भर ने के निवेदन के साथ साथ सोमवार को जन जागरण रैली निकाल कर सचेत करने के बाद भी उपभोक्ताओं द्वारा बिल ना भरने के कारण सिटी डिवीज़न के अधिकारियों को अब एक्शन में आना पड़ रहा है. जिसके लिए सिटी डिवीज़न की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है. 

बुधवार से पूरे अतिरिक्त स्टाफ के साथ और ज़रूरत पड़ी तो पूरे कार्यालय सहायक के साथ कल कनेक्शन विछेदन की कार्यवाही की जाएँगी. सहायक अभियन्ता शुभम त्यागी ने बताया कि कल टीमें सहायक अभियंता शैलेश सुमन, सहायक अभियंता रोहित सोलंकी, सहायक अभियंता आयुषी जैन के कमांड में तिलकगंज, धर्मश्री, सुभाष नगर में गश्त देंगी. सहायक अभियंता कुंदन कुमार और कनिष्ठ अभियंता शैलेंद्र चौबे के नेतृत्व में मोतीनगर, विट्ठल नगर सदर में, वहीं मकरोनिया में सिविल लाइन जोन इंचार्ज सीमा कोल और सहायक अभियंता कल की कार्यवाही को अंजाम देंगे.

कार्यपालन अभियंता  एस के सिन्हा  ने बताया कि बाकयदारो से बिजली विभाग की टीमें पहले की बिजली बिल भरमे के निवेदन के साथ साथ सोमवार को जन जागरण रैली निकाल कर सचेत करने के बाद भी उओभोक्ता द्वारा बिल ना भरने के कारण सिटी डिवीज़न के अधिकारियो को अब एक्शन में आना पड़ रहा है । जिसके लिए  सिटी डिवीज़न की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार से पूरे अतिरिक्त  स्टाफ के साथ और ज़रूरत पड़ी तो पूरे कार्यालय सहायक के साथ कल कनेक्शन विछेदन की कार्यवाही की जाएँगी।

सहायक अभियन्ता शुभम त्यागी ने बताया कि कल टीमें सहायकअभियंता शैलेश सुमन सहायक अभियंता रोहित सोलंकी,सहायक अभियंता आयुषी जैन के कमांड में तिलकगंज,धर्मश्री,सुभाष नगर में गस्त देगी,सहायक अभियंता कुंदन कुमार और कनिष्ठ अभियंता शैलेंद्र चौबे के नेतृत्व में मोतीनगर,विट्ठल नगर सदर में ,वही मकरोनिया में सिविल लाइन जोन इंचार्ज सीमा कोल और सहायक अभियंता cs patel कल की कार्यवाही को अंजाम देंगे। 

कार्यपालन अभियंता सिन्हा के द्वारा दिन में काटे गए कनेक्शन की की रिपोर्ट ली जाएँगीऔर रात में  दल बल के साथ पूरी टीम के साथ में रात में चेक किया जाएगा कि बिना पेमेंट के कोई कनेक्शन न जुड़ा हो । ऐसा पाया जाने पर 138 केस के तहत कार्यवाही उपभोक्ताओं पर की जाएँगी। कनिष्ठ अभियन्ता मीनल पंत ने भीतर बाजार में कार्यवाही करते हुए मीटर की छेड़छाड़ के 3 चोरी के केस भी दर्ज किए है।

राज्य शासन द्वारा कोरोना महामारी में प्रभावी लॉकडाउन के दृष्टिगत
 विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। प्रदेश के निम्नदाब गैर घरेलू एवं निम्नदाब औद्योगिक उपभोक्ताओं तथा उच्चदाब टैरिफ देयकों में स्थायी प्रभार की वसूली को स्थगित किया गया है। 
स्थगित राशि की वसूली माह अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 के विद्युत देयकों के नियमित भुगतान के साथ 6 समान किश्तों में बिना ब्याज के की जायेगी। 
प्रदेश के जिन उपभोक्ताओं (उच्चदाब सहित) द्वारा लॉकडाउन के चलते अप्रैल एवं मई माह में देय विद्युत बिलों का भुगतान सामान्य नियत तिथि तक किया गया है, उन्हें एक प्रतिशत की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि (निम्नदाब उपभेक्ताओं को अधिकतम दस हजार तथा उच्चदाब उपभोक्ताओं को अधिकतम एक लाख रूपये) आगामी बिल में दी जा रही है। 
यह राशि विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा वहन की जायेगी। वर्तमान मेंप्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना के प्रावधानों के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है।


राज्य शासन द्वारा कोरोना महामारी में प्रभावी लॉकडाउन के दृष्टिगत
 विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। प्रदेश के निम्नदाब गैर घरेलू एवं निम्नदाब औद्योगिक उपभोक्ताओं तथा उच्चदाब टैरिफ देयकों में स्थायी प्रभार की वसूली को स्थगित किया गया है। 
स्थगित राशि की वसूली माह अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 के विद्युत देयकों के नियमित भुगतान के साथ 6 समान किश्तों में बिना ब्याज के की जायेगी।
प्रदेश के जिन उपभोक्ताओं (उच्चदाब सहित) द्वारा लॉकडाउन के चलते अप्रैल एवं मई माह में देय विद्युत बिलों का भुगतान सामान्य नियत तिथि तक किया गया है, उन्हें एक प्रतिशत की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि (निम्नदाब उपभेक्ताओं को अधिकतम दस हजार तथा उच्चदाब उपभोक्ताओं को अधिकतम एक लाख रूपये) आगामी बिल में दी जा रही है।
यह राशि विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा वहन की जायेगी। वर्तमान मेंप्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना के प्रावधानों के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है।