Cyber Fraud Alert-बिजली आपूर्ति बंद करने के फर्जी संदेशों से सतर्क रहें बिजली उपभोक्ता

 Cyber Fraud Alert-बिजली आपूर्ति बंद करने के फर्जी संदेशों से सतर्क रहें बिजली  उपभोक्ता



सागर वॉच / 14 जून 2022/ कुछ बिजली उपभोक्ताओं को इन दिनों फर्जी  सन्देश  प्राप्त हो रहे हैं जिसमें यह कहा जा रहा है कि उपभोक्ता द्वारा पिछले माह किया गया बिजली बिल का भुगतान अद्यतन नहीं हो पाने के कारण आज रात्रि 9.30 बजे बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता के घर की बिजली काट दी जाएगी । 

इसके साथ ही उपभोक्ताओं को एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है । इस नम्बर पर कॉल करने पर कुछ उपभोक्ताओं पर एक मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है ताकि उपभोक्ता का उपकरण सुदूर बैठे  उन शरारती तत्वों के नियंत्रण में आ जाये । 

 म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाशित इन खबरों पर संज्ञान लेते हुए यह अवगत कराया जाता है कि ऐसे अनजान एवं शातिर लोगों के झांसे में नहीं आए तथा पूर्णतः सावधानी बरतें । कंपनी द्वारा बिजली बिल के भुगतान के लिए न तो किसी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है और न ही ‘‘स्मार्ट बिजली एप’’ के अलावा किसी अन्य मोबाइल एप को डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है । 

कंपनी द्वारा सिर्फ बकायादार उपभोक्ताओं को ही बकाया राशि का भुगतान करने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाती है । कंपनी द्वारा अपने बिजली उपभोक्ताओं से ऐसे साइबर अपराधियों से सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की गई है ।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours