Articles by "food"
food लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Sagar Watch I Babuji Namkeen

सागर वॉच /25 जून 2023/
 मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एसडीएम बीना के निर्देशन में मंडी बामोरा स्थित नमकीन डिस्ट्रीब्यूटर जयकुमार, मनोज कुमार द्वारा विक्रय किए गए नाकोड़ा कंपनी के बाबूजी नमकीन के पैकेट में छिपकली मिलने की शिकायत पर प्रतिष्ठान की जांच कर नाकोड़ा कंपनी इंदौर एवं लवली ब्रांड भोपाल के नमूने जांच हेतु लिए भेजा। 

प्रतिष्ठान में एक्सपायरी डेट का नमकीन पाए जाने से नष्ट कराया गया। मंडी बामोरा बाजार में विक्रय हो रहे हैं अन्य ब्रांड राकेश नमकीन एवं टिप टॉप नमकीन के नमूने जांच हेतु लिए गए। प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर अमानक एवं मिथ्या छाप सामग्री विक्रय न करने संबंधी निर्देश दिया गया। 

असुरक्षित खाद्य पदार्थ संबंधी शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा दुकानदारों को किए जाने पर संबंधित दुकानदारों को इसकी सूचना तत्काल खाद्य सुरक्षा प्रशासन को दी जानी है ताकि संबंधित निर्माता कंपनी के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जा सके।

 

Fake Packing-बंडा की निशंक एजेंसी सील तेल के  विक्रय पर लगी रोक

सागर 21 मार्च, 2022/मध्यप्रदेश को मिलावट से मुक्त बनाने के अभियान के तहत जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सोमवार को बंडा की निशंक एजेंसी में छापामार कार्रवाई की गई। यहां खाद्य तेल को जब्त कर एजेंसी को सील किया गया है। एजेंसी द्वारा एक लाइसेंस नंबर पर  तीन अलग अलग मार्का की पैकिंग की जा रही थी। गड़बड़ी पाए जाने के बाद प्रतिष्ठान को सील कर क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है 


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एजेंसी में एक लाइसेंस नंबर लेकर तीन तरह की  पैकिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है और प्रतिष्ठान को सील कर क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है। प्रतिष्ठान का नाम निशंक एजेंसी, झंडा चौक, बंडा है।

जिला खाद्य अधिकारी के मुताबिक  बंडा क्षेत्र में  कुछ एजेंसियां, जिनके पास अधिकृत वैधानिक रूप से लाइसेंस नहीं है, तेल के टैंकर मंगाकर तेल की पैकिंग कर रही हैं। मौके पर जाकर बंडा में निशंक एजेंसी की जांच की गई जहां उनके द्वारा एक लाइसेंस नंबर लिया गया था जबकि उनके पास तीन अलग-अलग नंबरों के लेवल पाए गए। यहां अलग-अलग पाउच, बॉटल और टीन पर लगा कर तेल की पैकिंग कर विक्रय किया जा रहा था। वैधानिक रूप से उक्त कार्य सही न पाए जाने से एजेंसी का लाइसेंस निलंबित कर दिया है और क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है।

Food Adulteration-कपडे रंगने के रंगों से बन रहा था नमकीन  निर्मल भोले फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री सील



सागर वॉच। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि सुभाष नगर औद्योगिक क्षेत्र में निर्मल भोले फूड प्रोडक्ट पर खाद्य विभाग की टीम के साथ छापामार कार्रवाई की गई। जिसके संचालक  निर्मल कुमार बजाज है। नमकीन की फैक्ट्री में कपड़े रंगने वाले अखाद्य रंग तथा खाद्य सिट्रिक एसिड का उपयोग नमकीन बनाने में करना पाया गया, लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाया गया। जिस कारण नमूने सैंपल हेतु लिए गए एवं जनहित को ध्यान रखते हुए समस्त नमकीन की बिक्री पर रोक लगाते हुए फैक्ट्री को सील किया गया।