Contamination, Mixture

Sagar Watch I Babuji Namkeen

सागर वॉच /25 जून 2023/
 मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एसडीएम बीना के निर्देशन में मंडी बामोरा स्थित नमकीन डिस्ट्रीब्यूटर जयकुमार, मनोज कुमार द्वारा विक्रय किए गए नाकोड़ा कंपनी के बाबूजी नमकीन के पैकेट में छिपकली मिलने की शिकायत पर प्रतिष्ठान की जांच कर नाकोड़ा कंपनी इंदौर एवं लवली ब्रांड भोपाल के नमूने जांच हेतु लिए भेजा। 

प्रतिष्ठान में एक्सपायरी डेट का नमकीन पाए जाने से नष्ट कराया गया। मंडी बामोरा बाजार में विक्रय हो रहे हैं अन्य ब्रांड राकेश नमकीन एवं टिप टॉप नमकीन के नमूने जांच हेतु लिए गए। प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर अमानक एवं मिथ्या छाप सामग्री विक्रय न करने संबंधी निर्देश दिया गया। 

असुरक्षित खाद्य पदार्थ संबंधी शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा दुकानदारों को किए जाने पर संबंधित दुकानदारों को इसकी सूचना तत्काल खाद्य सुरक्षा प्रशासन को दी जानी है ताकि संबंधित निर्माता कंपनी के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जा सके।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours