Diwali, sagar, traffic
Sagar Watch/ धनतेरस एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये शुक्रवार 10 से 11 नवंबर तक सागर नगर (कटरा क्षेत्र) में प्रात: 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक आमजन को इस अवधि में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सभी तीन पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
रविवार 12 नवंबर को दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यकता पडने पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, सभी तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित किया जा सकता है, संभावित भीड को देखते हुये वाहनों के प्रवेश प्रतिबंध को अतिरिक्त समय के लिये बढ़ाया भी जा सकता है ।
प्रतिबंधित वाहन तीन मढ़िया, राधा तिराहा, अप्सरा टॉकीज, विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ बस स्टैण्ड वनवे से कटरा की ओर प्रवेश नही कर सकेगें, इसके अतिरिक्त तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनो ओर किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
यातायात पुलिस शहर के समस्त नागरिकों से यह अनुरोध करती है कि उपरोक्त मार्गों से अपने तीन पहिया, चार पहिया (आटों, आपे, चैम्पियन, लोडर आपे, कार) इत्यादि वाहनों का प्रवेश उक्त स्थानों से नही करेगें ।
कटरा से तीन बत्ती तक जो वाहन पार्क किये गये है उन्हे हटाकर म्युनिसिपल स्कूल के अंदर पार्क करना सुनिश्चित करे अन्यथा ऐसे वाहनों को क्रेन से हटवाया जाएगा। जिससे वाहन में होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours