Articles by "corruption"
corruption लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Corruption-भ्रष्टाचार के आरोप में आधा  दर्जन जनपद पंचायत सचिव निलंबित

सागर वॉच/
 जनपद पंचायत बण्डा में पूर्व में किए गए कार्यों में  वित्तीय अनियमितताओं के मामले में जिला पंचायत सीईओ ने लोकायुक्त कार्यालय ,भोपाल में दर्ज प्रकरण क्रमांक 433/2020 विरुद्ध सुरेंद्र खरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बण्डा की  कमिश्नर कार्यालय, सागर संभाग द्वारा गठित जांच समिति के प्रतिवेदन पर जनपद पंचायत के 6 सचिव निलंबित।  

ग्राम पंचायत मझगुंवा में वर्तमान में पदस्थ ग्राम पंचायत जमुनिया के सचिव धनप्रसाद तिवारी के विवरण में ग्राम पंचायत अंतर्गत एलईडी लाइट कार्य पूर्ण होने की दिनांक 22.7.2019 एवं व्यय राशि 4,01,148 रुपए दर्ज है, जबकि मौका स्थल पर कार्य नहीं कराया गया । सचिव श्री तिवारी को राशि रुपए 4,01,148 की वित्तीय अनियमितताओं करने का दोषी पाये गए। 

दूसरी ग्राम पंचायत सहावन के तत्कालीन वर्तमान ग्राम पंचायत गडर में पदस्थ सचिव भूपेन्द्र सिंह ने परफारमेंस ग्रांट की राशि 8 लाख रुपये एलईडी लाइट के स्वीकृत कार्य के विरुद्ध जांच के दौरान लाइट में से मात्र 44 एलईडी लाइट पाई गई, शेष लाइट न तो मौके पर और न ही ग्राम पंचायत के स्टोर मैं पाई गई ।सचिव भूपेंद्र सिंह को राशि 1.32 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता करने का दोषी पाया गया। 

तीसरी ग्राम पंचायत जमुनिया के तत्कालीन एवं वर्तमान छापरी में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव रामकिशोर गर्ग ने 14 वें वित्त आयोग से राशि 4.30 लाख एवं परफारमेंस ग्रांट की राशि 4 लाख रुपये एलईडी लाइट के स्वीकृत कार्य के विरुद्ध जांच के दौरान एक चैट लाइटर में से मात्र 38 एलईडी लाइट पाई गई ,शेष लाइट न तो मौके पर और न ही ग्राम पंचायत के स्टोर में पायी गई। सचिव श्री गर्ग को राशि रुपये 1.90 लाख की वित्तीय अनियमितता करने का दोषी पाया गया । 

चौथी ग्राम पंचायत बम्होरीखुर्द के तत्कालीन एवं वर्तमान ग्राम पंचायत बरा के सचिव तुलसीराम अहिरवार ने वर्ष 2019 - 2020 एवं वर्ष 2020- 2021 ने स्वीकृत किए गए प्रधानमंत्री आवास में से जो आवास विभिन्न कारणों से अपात्र किए गए थे, उन अपात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किया जाकर शासन को राशि रुपए 10.80 लाख की क्षति पहुंचाने एवं हितग्राहियों से राशि अनैतिक रूप से राशि मांगने का दोषी पाया गया। 

पांचवी ग्राम पंचायत खारमऊ के तत्कालीन एवं ग्राम पंचायत पिडरुआ के वर्तमान सचिव मजबूत सिंह ने प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति अनुसार 30 एलईडी लाइटों के विरुद्ध सोलर लाइट लगवाने 10 एमएम 2 कोर की 850 मीटर केबल के विरुद्ध 193 मीटर लगवाकर राशि 1,97,424 की वित्तीय अनियमितता करने का दोषी पाया गया। 

छटवीं ग्राम पंचायत मंजला के तत्कालीन एवं वर्तमान ग्राम पंचायत सिमरिया छापरी में पदस्थ सचिव राहुल साहू ने 14 वे वित्त आयोग से राशि 4.30 लाख एवं परफारमेंस ग्रांट की राशि ₹4 लाख से एलइडी लाइट के स्वीकृत कार्य के विरुद्ध जांच के दौरान 160 लाइटों में से मात्र 4 एलईडी लाइट पाई गई ।शेष लाइट न तो मौके पर और न ही ग्राम पंचायत के स्टोर में पायी गई। सचिव राहुल साहू को 4.69 लाख रुपये की वित्तीय  अनियमितता करने के दोषी पाया गया। 

सभी 6 ग्राम पंचायत सचिवों को जिला पंचायत सीईओ ने मध्यप्रदेश राजपत्र क्रमांक 22 नए प्रावधान के अनुक्रम मैं मध्यप्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 4 एवं मध्यप्रदेश सेवा ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्त नियम 2011 के नियम 7 अनुशासन तथा नियंत्रण में संशोधन दिनांक 09.08.2017 में दिए गए प्रावधानों अनुसार सभी 6 ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत बण्डा रहेगा।


सागर वॉच /
 बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने के मामले में जहां एक सरकारी कर्मचारी को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी हैं वहीं दो आरोपियों को अपनी संपत्ति से हाथ धोना पड़ा है
। एक मामले में जिला कलेक्टर ने रोजगार सहायक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है वहीं दुसरे मामले में अदालत ने दो आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है 

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के अपराध क्र . 32 / 22 की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक ए.वी. सिंह द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान 7 मई 2022 को आरोपी प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के छतरपुर , बारीगढ़ एवं जोगा ग्राम स्थित स्थानों पर तलाशी कार्यवाही कराई गई थी ।

तलाशी कार्यवाही के दौरान आरोपी की आय से अधिक सम्पत्तियों के बारे में प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी की सम्पत्तियों को धारा - 3 अपराधिक कानून  ( संशोधन ) अध्यादेश 1944 के प्रावधानों के अंतर्गत कुर्क करने हेतु माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम , छतरपुर में याचिका दायर की गई थी। 

माननीय न्यायालय , विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम , छतरपुर म.प्र . के द्वारा 6 जून 2022 को दायर याचिका के संबंध में पारित आदेश में आरोपियों की सम्पत्तियों को अंतरिम रूप से कुर्क आदेश पारित करते हुए अंतरण या भार करने से निषेधित किया है । 

आरोपियों की अंतरिम रूप से कुर्क सम्पत्तियों कुल 35 कृषि भूमियाँ कीमत 1,01,62,210 / - रूपये ( एक करोड़ एक लाख बासठ हजार दो सौ दस ) . सोने चाँदी 10,57,105 / - रूपये ( दस लाख सन्तावन हजार एक सौ पाँच ) , बैंक खातों एवं पोस्ट ऑफिस के खातों में जमा कुल 50,25,495 / - रूपये ( पचास लाख पच्चीस हजार चार सौ पंचान्वे ) एवं कुल 5 वाहन कीमत 28, 48,038 / - रूपये ( अट्ठाईस लाख अड़तालीस हजार अड़तीस ) शामिल हैं ।


आर्थिक अनियमितता एवं शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता के कारण कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा बंडा विकासखंड के ग्राम पंचायत फतेहपुर के ग्राम रोजगार सहायक श्री जय नारायण यादव को सेवा से प्रथक किया गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  क्षितिज सिंघल ने बताया कि ग्राम पंचायत फतेहपुर के आवेदक  राम प्रसाद,  विक्रम सिंह  एवं अन्य के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बंडा को आवेदन पेश कर रोजगार सहायक जयनारायण यादव के द्वारा शासकीय महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण आधा अधूरा मनमाने तरीके से पैसा निकालने , कपिलधारा योजना अंतर्गत बिना कुआं निर्माण होने , शासकीय कार्य में लापरवाही किए जाने पर कार्रवाई करने का आवेदन दिया गया था एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की गई थी ।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त शिकायत की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बंडा के द्वारा कराई गई। जांच के उपरांत पाया गया कि संबंधित शिकायत सही है एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की स्वीकृति हेतु राशि की मांग की पुष्टि पाई गई।

शिकायकर्ता को जांचकर्ता अधिकारी गोविंद प्रसाद असाटी एवं अनावेदक को तलब किया गया एवं शिकायतकर्ता अनावेदक के समक्ष में बयान दर्ज किए गए। जांच के उपरांत आनावेदक जय नारायण यादव के पर लगाए गए आरोप सही पाए .

जांच के उपरात कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा ग्राम रोजगार सहायक  जय नारायण यादव को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से पृथक किया गया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बंडा को तत्काल रिक्त स्थान पर अन्य रोजगार सहायक को प्रभार प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।




सागर वॉच।
 देश मे जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं और सरकार के नुमाइंदों द्वारा   के बेहिसाब धन-दौलत के किस्से जमकर सामने आ रहे है। ऐसे में  देश के जाने माने समाजवादी चिंतक और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सरंक्षक रघु ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि राजनेताओं की अनुपातहीन सम्पत्ति की जांच होना चाहिए। सांसद ,विधायक,मंत्री बनने से पहले और उसके बाद कितनी सम्पत्ति बढ़ी इसकी तुलनात्मक जांच होना चाहिए। समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय  द्वारा हरियाणा और बिहार के पूर्व सीएम के खिलाफ छापामार  कार्रवाई और उनपर अनुपातहीन सम्पत्ति का मामला दर्ज किए जाने की कार्यवाही की सराहना की।

समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने आज सागर में चर्चा में कहा कि सभी राजनेताओं की तुलनात्मक जांच होगी तो सन्देश सही जाएगा। यदि सिर्फ विरोधियों पर मामले दर्ज होंगे तो ED जैसी संस्थाओं के प्रति विश्वास कम होगा।

समाजवादी नेता श्री ठाकुर ने आर्थिक सलाहकार परिषद की ताजा रिपोर्ट के हवाले से बताया कि देश मे आर्थिक विषमता तेजी से बढ रही है। करीब 35 फीसदी लोग 5 से 25 हजार रुपाए की मासिक आमदनी वाले है। यानी 90 करोड़ लोग ऐसी आय में गुजारा करते है। वही उद्योगपति  अम्बानी रोजाना डेढ़-दो करोड़ रुपये कमाते है। देश के अन्य पूंजीपतियों की भी यही स्थिति है। देश मे अमीरी-गरीबी की खाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया ने कहा था यह अंतर ज्यादा नहीं होना चाहिए। 

उन्होंने बढ़ते धार्मिक कट्टरवाद,भ्र्ष्टाचार, लोकतंत्र की विकृतियों में पर चिंता जताई और इसको सुधारने की बात कही। एमपी में माब लिंचिंग की घटनाएं दुखद है। इनसे अराजकता बढ़ती है।धार्मिक गुरुर ज्यादा समय तक नही चलता है।  समाज की आगे आकर इनसे निपटना होगा। 


स्मार्ट सिटी सागर में सीएम के निर्देश ठेकेदार के आगे बेअसर ....

स्मार्ट सिटी सागर में चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता और गति  पर  रघु ठाकुर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विकास कार्यो में देरी होने और उनका सुधार कार्य सही नही होने से वाहन दुर्घटनाएं बढ़ी है।  जगह जगह खुदाई से लोगों  को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएम के निर्देशों के बावजूद भी ठेकेदार काम मे गति नही ला पा रहे है। 

ऐसा लगता है सरकार छोटी है ठेकेदार बड़े...। उन्होंने कहा कि बरसात के पहले काम पूरे नही हुए तो जनता को परेशानी बढ़ेगी। सरकार को ठेकेदारों से यह व्यवस्था सुधरवानी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि सरकार यह काम नही कर पाती है तो जनता सरकार का साथ नही दे। 

इस मौके पर लोसपा के नए जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह की नियुक्ति की घोषणा की गई। पूर्व जिला अध्यक्ष  सुधीर ठाकुर के निधन से यह पद खाली था। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष इंद्र सिंह ने रघु ठाकुर के प्रति आभार जताया और पार्टी की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने वचन दिया।