Articles by "business"
business लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

 

Sagar Watch

मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना समूह आधारित रोजगार में लाभप्रद

SAGAR WATCH/ 09 जुलाई 2023/  मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के तहत कम समय में अधिक आय देने वाले व्यवसाय के रूप में अपनाया जा रहा है। राज्य सरकार मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिये प्रयासरत है

जिसके तहत मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के तहत मत्स्योत्पादन में वृद्धि कर जन सामान्य को मछली के रूप में सस्ता प्रोटीन युक्त आहर एंव रोजगार उपलब्ध कराने की योजना ग्रामीण तालाबो में झींगा पालन कर आय अर्जित की जा सकता है। इस योजना से जुडने के लिए हितग्राही को पात्रतानुसार लाभन्वित किया जायेगा ।

मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना सभी वर्ग के लिए है। एनआरएलएम, स्व-सहायता समूह, मछुआ समूह एंव मछुआ सहकारी समिति के माध्यम से मत्स्य बीज संवर्धन, उत्पादन का कार्य कराया जायेगा। 
प्रति हितग्राही अधिकतम 1.00 हैं में अनुदान की पात्रता और समूह, 
समिति को अधिकतम 2 लाख है में अनुदान की पात्रता, 
योजना में इकाई लागत 4 लाख प्रति हैक्टेयर, 
अनुदान इकाई लागत का 40 प्रतिशत यानी 01 लाख 60 हजार होगी। योजना का कियांवयन झींगा पालन के इक्छुक हितग्राही के आवेदन पर तालाब की विस्तृत जानकारी जैसे 
तालाब पटटा आदेश, अवधि, अनुबंध की शर्तो का पालन एंव अन्य आवश्यक दस्तावेज जो व्यक्ति विशेष, समूह, समिति को पहचान के लिए आवश्यक हो, क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से जिला अधिकारी मछली पालन विभाग को अपनी अनुशंससा के साथ प्रस्तुत करेगें। 

अनुदान प्रदाय प्रथम किस्त 50 प्रतिशत जब हितग्राही झींगा बीज (पी0एल0-20) तालाब में संचयन उपरांत आहार, अन्य इन्पुट्स क्रयकरण के भैतिक सत्यान पश्चात, द्वित्तीय किस्त 50 प्रतिशत उत्पादित झींगा विक्रय पर देयक के आधार पर अनुपातिक अनुदान, देय होगी।

हितग्राही अपने स्वयं के व्यय, बैंक ऋण, क्रेडिट कार्ड के माध्यम 
एक हेक्टेयर बाहरमासी तालाब के लिए 
  • आवर्ती व्यय राशि 4 लाख रूपए है। 
  • झींगा बीज कय एंव पैकिंग, पर व्यय राशि 60 हजार, 
  • चुना एंव ब्लीचिंग पाउडर पर व्यय राशि 20 हजार, 
  • मेन्यूर (गोबर खाद) पर व्यय राशि 10 हजार, 
  • सुपर फास्फेट पर व्यय राशि 03 हजार, 
  • युरिया पर व्यय राशि 1 हजार 500, 
  • फलोटिंग फिश फीड पर व्यय राशि 2 लाख 80,हजार,
  •  अन्य व्यय, 
  • मत्स्याखेट उपकरण आदि पर व्यय राशि 25 हजार 500, 
  • झींगा उत्पादन 1 वर्ष में 2.00 टन झींगा उत्पादन से प्राप्त राशि 400 प्रति किलो के मान से प्राप्त होगी। इस प्रकार कुल आय 4 से 8 लाख होगी।

Bank Workshop- उद्यम क्षेत्र के विकस  में  बैंकों की भूमिका अहम्

सागर वॉच/
भारतीय रिजर्व बैंक  द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के वित्तपोषण में कार्यरत बैंकर्स की क्षमता संवर्धन के लिए राष्ट्रीय मिशन 2.0(छ।डब्।ठै 2.0) के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का सागर में आयोजन किया गया। 

भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक श्री हेमन्त कुमार सोनी ने प्रतिभागियों का स्वागत कर समग्र आर्थिक वातावरण में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र की महत्ता एवं इस क्षेत्र के विकास में बैंको की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं सिडबी के अधिकारियों ने भी अनुभव साझा किए ।


कार्यक्रम में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक एवं ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक के श्री सुधीर केसरवानी (सहायक महाप्रबंधक) ने किया तथा श्री के.एम. माथुर (सहायक महाप्रबंधक) ने रिज़र्व बैंक के  दिशानिर्देश एवं श्री सचिन सुले (प्रबंधक) ने विदेशी मुद्रा विनिमय हेतु संचालित विशेष पोर्टल के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से समझाया। 

इसके अतिरिक्त कार्यशाला में एमएसएमईएस में क्रेडिट फ्लो को पुनर्जीवित करना, एमएसएमई ऋण में सीआईसी की भूमिका, ऋण दस्तावेज और एमएसएमई ऋण की वसूली के पहलुओं, सीजीटीएमएसई और एनसीजीटीसी की भूमिका,  एनपीए प्रबंधन, आदि विषयों को शामिल किया गया। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया की कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान का फायदा सागर क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को मिलेगा जिससे रोजगार सृजन में सहायता मिलेगी।

Business Watch- AKASH-BYJU'S  STUDY CENTER  स्थानीय छात्रों के लिए एक बड़ा वरदान


सागर वॉच/ 04 फरवरी, 2022/  अब बुंदेलखंड अंचल के  विद्यार्थियों  के लिए  डॉक्टर, इंजीनयर और अधिकारी बनना  होगा आसान। देश भर में अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने शुक्रवार को  मध्य प्रदेश के सागर में अपने पहले अध्यन केंद्र  का शुरू  किया है। नए सेंटर में 450 छात्रों के लिए 8 कक्षाएँ होंगी।

शहर के उपनगरीय इलाके मकरोनिया  में एमआईजी -38, जीएफ और पहली मंजिल, में शुरू हुए क्लासरूम सेंटर के माध्यम से  फाउंडेशन स्तर के पाठ्यक्रम, जो बेसिक्स को मजबूत करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को  विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे ओलंपियाड की तैयारी भी  कराता है इसके अलावा यह केंद्र  मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रमों की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सहायक होगा।

क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन प्रवीण कुमार गोयल, असिस्टेंट डायरेक्टर,अंकित किलोत्रा डिप्टी डायरेक्टर ,शैलेश सिंह, रीजनल हेड और ऋषि राज ठाकुर, ब्रांच हेड, सागर ने कंपनी के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। 

नए सेंटर के उद्घाटन के बारे में बोलते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश चौधरी ने कहा: “सागर में पहला क्लासरूम सेंटर, ओलंपियाड को पास करने और डॉक्टर और आईआईटीयन बनने के इच्छुक स्थानीय छात्रों के लिए एक बड़ा वरदान होगा। उन्होंने कहा के देश भर में,आकाश अपने अखिल भारतीय केंद्रों के नेटवर्क के माध्यम से पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है। 

संस्थान की शैक्षिक सामग्री की गुणवत्ता और हमारी शिक्षण पद्धति की प्रभावशीलता, जैसा कि छात्रों के चयन की संख्या से पता चलता है, कि आकाश  स्नातक चिकित्सा और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए अर्हता प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए शीर्ष विकल्पों में से एक बन गया है।”

श्री चौधरी ने आगे कहा, “हम सागर में अपना पहला कक्षा केंद्र खोलकर और मध्य प्रदेश में अपने पदचिह्न का विस्तार करते हुए बहुत खुश हैं। हमारे राष्ट्रीय नेटवर्क में इस शाखा का जुड़ना मानकीकृत गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, आधुनिक बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी-सक्षम प्रणालियों का उपयोग करके पूरे भारत में छात्रों को सीखने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

आकाश में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र या तो तत्काल प्रवेश सह छात्रवृत्ति परीक्षा (आई ए सी एस टी) ले सकते हैं या अन्थे (आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा) के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

आकाश में प्रस्तुत कार्यक्रम विभिन्न परीक्षाओं के लिए छात्रों को बड़े पैमाने पर तैयार करते हैं। इसके अलावा, अपनाई गई शिक्षण पद्धति वैचारिक और अनुप्रयोग-आधारित शिक्षा पर केंद्रित है जो इसे एक ब्रांड के रूप में अलग करती है। आकाश में विशेषज्ञ संकाय आधुनिक और इंटरैक्टिव शिक्षण विधियों का पालन करते हैं जो छात्रों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करते हैं। इस प्रकार, आकाश का सिद्ध सफलता रिकॉर्ड, इसकी अनूठी शिक्षा वितरण प्रणाली के लिए जिम्मेदार हो सकता है जो केंद्रित और परिणाम-उन्मुख शिक्षण मनोविज्ञान पर जोर देता है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (ए ई एस एल)

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (ए ई एस एल) 

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (ए ई एस एल) मेडिकल (नीट) और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जे ई ई), स्कूल / बोर्ड परीक्षा और एन टी एस ई, के वी पी आई और ओलंपियाड जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए व्यापक परीक्षा तैयारी सेवाएं प्रदान करता है। "आकाश" ब्रांड गुणवत्तापूर्ण कोचिंग और विभिन्न मेडिकल (नीट) और जे ई ई/इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्ति परीक्षाओं और ओलंपियाड में एक सिद्ध छात्र चयन ट्रैक रिकॉर्ड से जुड़ा है।

परीक्षा की तैयारी उद्योग में 33 से अधिक वर्षों के परिचालन अनुभव के साथ, कंपनी के पास मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं और कई फाउंडेशन स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षाओं / ओलंपियाड में बड़ी संख्या में चयन हैं, जो 230+ आकाश केंद्रों (फ्रैंचाइज़ी सहित) का एक अखिल भारतीय नेटवर्क है। और 250,000 से अधिक की वार्षिक छात्र संख्या।

गौरतलब है कि आकाश समूह में थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (BYJU’S) के साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन का निवेश है।

Timber-Association-Meet:-मप्र-टिम्बर-संघ-का-मुख्यालय-बना-सागर,-दिनेश शर्मा अध्यक्ष



सागर वॉच।
मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ का प्रधान कार्यालय अगले दो साल तक सागर शहर में रहेगा
। रविवार को शहर के एक निजी होटल में आयोजित हुए संघठन के प्रांतीय सम्मलेन में यह अहम् फैसला लिया गया। इसके साथ ही सागर के ही टिम्बर व्यापारी दिनेश भाई पटेल को प्रदेश अध्यक्ष भी चुना गया है

प्रदेश के टिम्बर व्यापारी संघ के महामंत्री विजय भूषन ने मीडिया को बताया कि प्रांतीय अधिवेशन  में मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ के नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें दिनेश भाई प्रदेश के अध्यक्ष चुने गये। अधिवेशन में टिम्बर व्यापार से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई और उनके निराकरण हेतु चर्चा की गई।

Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर

उन्होंने बताया कि  संगठन का प्रधान कार्यालय अगले दो वर्ष के लिए सागर  में स्थापित किया गया। जो पूरे प्रदेश में व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ेगा।  सागर के दिनेश भाई पटेल मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष बनाए गए । उन्होंने ने अपनी कार्यकारणी भी  घोषित की।


Timber-Association-Meet:-मप्र-टिम्बर-संघ-का-मुख्यालय-बना-सागर,-दिनेश शर्मा अध्यक्ष


इस मौके पर संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने टिंबर व्यापारियों की समस्याओं के समाधानके लिए संघर्ष का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि टिंबर व्यापार पर आज शासन द्वारा लगातार टैक्स मैं वृद्धि की जा रही है। यह बड़ी समस्या है। लकड़ी लाने ले जाने से लेकर हर स्तर पर कई गुणा कर लिया जा रहा है। वही सरकारी डिपो से लकड़ी के वजन में ज्यादा अंतर आ रहा है। जो वजन बताया जाता है उससे कही कम लकड़ी निकलती। शासन स्तर पर समस्याएं रखी है। 


दिनेश भाई के मुताबिक प्रांतीय अधिवेशन में सागर छतरपुर जबलपुर हरदा विदिशा सहित कई जिलों के टिंबर व्यापारी शामिल  हुए है। संगठन हमारे चारों झोन  इंदौर ,जबलपुर, सागर और नर्मदा झोन के सभी व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन शासन स्तर तक अपनी बात पहुंचाएगा । दस हजार से अधिक व्यापारी इससे जुड़े है। 

अधिवेशन में मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ की नई प्रदेश कार्यकारिणी गठित हुई ।

  • जिसमे अध्यक्ष दिनेश भाई पटेल सागर ,
  • महामंत्री विजय भूषण वर्मा सागर 
  • कोषाध्यक्ष  हीराबाई पटेल सागर
  • उपाध्यक्ष बदर आलम भोपाल
  • उपाध्यक्ष राम अवतार पांडे सागर
  • मंत्री उदय गुप्ता छतरपुर ,
  • मंत्री  महेश राय सागर ,
  • जोनल अध्यक्ष रवि लाल पटेल हरदा ,
  • जोनल सचिव  महेंद्र पटेल हरदा 
  • कार्यकारिणी सदस्य  राजकुमार कोरी सागर ,
  • सुरेंद्र चावला विदिशा
  •  ईश्वर भाई पटेल सागर ,
  •  पंकज चंदूमल सागर 
  • नरेंद्र पाल सिंह अजमानी सागर 
  •  शिवकुमार भीमसरिया सागर 
बनाए गये ।