Sahu Samaaj Sammelan
SAGAR WATCH/ साहू समाज की ओर से रविवार को एक निजी गार्डन में समाज का सम्मेलन और दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ने भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि समाज के सम्मेलन ऐसे ही होते रहना चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि साहू समाज ने एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री देश को दिया है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि साहू समाज विनम्र सेवाभाव से ओतप्रोत समाज है और हमेशा ही मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है। विकास से ही समाज आगे की ओर अग्रसर होता है और समृद्धि आती है। आपके सहयोग से हम इस बार तीन दीवाली मनाएंगे।
भाजपा नेता सिंह ने कहा कि साहू समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बिल्कुल राजनीतिक नहीं है। ऐसे आयोजन के लिए मैं समाज के सभी सदस्यों के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक पारिवारिक कार्यक्रम की भांति लग रहा है। इस तरह के आयोजन होने से मन में संतोष तो रहता ही है साथ ही अच्छा वातावरण भी बनता है।
सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोग ईश्वर से जुड़ते हैं तो आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी को नमन करते हुए कहा कि मां कर्मा देवी भक्ति की अवतार हैं और उनका प्रेम से भरा भक्ति भाव है। मां कर्मा देवी से हम सभी को सीखने मिलता है। इस अवसर पर प्रसिध्द भजन गायक मनीष अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। उनकी अंगना पधारो महारानी भजन पर श्रोता झूम उठे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours