News In Short-25 Mar 22-आकाश दाल मिल पर छापा, 80 हजार का तेल जब्त

News In Short-25 Mar 22-आकाश दाल मिल पर छापा, 80 हजार का तेल जब्त

News In Short :
 ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच/25 मार्च 2022/ 

जनता के फीडबैक से मिलेगी ऊंची रैंकिंग

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के ब्राण्ड एम्बेसिडर,नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों के साथ कसाई मंडी स्थित रेल्वे ब्रिज के पास से लेकर विजय टाकीज रोड माता मढिया मंदिर के दोनों ओर स्थित दुकानों एवं होटल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने दुकानदारों को शहर को स्वच्छता रैकिंग में अच्छा स्थान दिलाने के लिए साफ़-सफाई रखने की हिदायत दी

नुक्कड नाटकों के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। निगमायुक्त ने दुकानदारों को यह भी समझाया कि स्वच्छता में अच्छी रैकिंग हासिल करने के लिये नागरिकों का  फीडबैक देना बहुत ही अहम् है इसलिये दुकानों में फीडबैक देने हेतु बार-कोड स्टीकर चस्पा कराये जा रहे हैं ।

अटल उद्यान में लगेगी 30 फुट ऊंची प्रतिमा 

↺ देश  के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा सागर में उनके नाम से ही स्थापित अटल पार्क परिसर में लगायी जाना है। 30 फुट ऊॅची और लगभग 6 से अधिक टन वजनी प्रतिमा को लगाने की तैयारियॉं नगर निगम द्वारा प्रारंभ कर दी गई हैं। जिस स्थान पर प्रतिमा स्थापित की जाना है उस स्थल पर अटल जी रचित 52 कवितायें भी अंकित करायी जा रही हैं।

अवकाश के दिन भी खुला रहेगा नगर निगम 

↺ नगर निगम कार्यालय करदाताओं को निगम के बकाया करों को जमा करने की सुविधा की दृष्टि से 26 एवं 27 मार्च 2022 (अवकाश के दिनों में भी)खुला रहेगा।

सड़क निर्माण कार्य में तेजी लायें-कलेक्टर

सड़क निर्माण कार्य में तेजी लायें-कलेक्टर 

↺ सागर-छतरपुर मार्ग पर मकरोनिया में बन रहे आरओबी एवं सागर सरोज होटल, धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा तक का मार्ग को एक माह के अंदर शुरू होगा। विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 30 अप्रैल तक इन दोनों मार्गों  को पूरा नहीं करने की  स्थिति में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सागर विश्वविद्यालय से रहली चांदपुर चौराहे तक बनने वाली 37 किलोमीटर की सड़क  का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। 

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग के हरिशंकर जयसवाल ने बताया कि विभाग द्वारा 1000 किलोमीटर से अधिक की सड़कें जिले में बनाई जाना है जिनमें कुछ किलोमीटर की सड़कों का नवीनीकरण एवं कुछ किलोमीटर की सड़कों का मजबूती करण कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 324 किलोमीटर की सड़कों पर काम चल रहा है एवं 152 किलोमीटर की सड़कों का नवीनीकरण भी किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि देवरी केसली नाहर मऊ साढ़े 3 किलोमीटर एवं बंडा पाटन मार्ग एक किलोमीटर में वन भूमि आने के कारण कार्य अवरुद्ध है।

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री के मुताबिक जिले में तीन विश्राम गृह गढ़ाकोटा, रहली एवं शाहपुर में तैयार किए जा रहे हैं जिनमें शाहपुर विश्राम गृह का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है शीघ्र ही यह कार्य प्रारंभ हुआ जबकि रहली गढ़ाकोटा विश्राम गृह का कार्य पूर्णता पर है । कलेक्टर ने मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम  की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि धर्मश्री से मोती नगर तक का सड़क  शीघ्र प्रारंभ करें । उन्होंने जिले में बन रही सड़कों का कार्य भी शीघ्र गति से करने के निर्देश दिए।

  कलेक्टर ने  सागर खुरई बीना रोड पर बन रहे आरोबी का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने  पीआईयु  विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के कार्यों को प्राथमिकता के साथजल्जिद पूरे करें जिससे  नवीन सत्र में छात्र छात्राओं को भवन उपलब्ध हो सके। विभाग के मुखिया  ने  बताया कि विभाग द्वारा 28 कार्यों को किया जा रहा है। जिनमें 15 कार्य शिक्षा विभाग के पांच कार्य राजस्व विभाग के दो कार्य स्वास्थ्य विभाग के, एक कार्य विधि विधाई कार्य विभाग का ,एक एक कार्य लोक सेवा प्रबंधन ,सामाजिक न्याय ,आईटीआई ,अनुसूचित जाति विभाग के हैं जो कि  प्रगतिरत हैं।

  कलेक्टर ने सेतु विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में बन रहे 14 सेतु का कार्य शीघ्र गति से किया जाए। विभाग की एसडीओ साधना सिंह ने बताया कि सागर रहली जबलपुर सड़क  सेतु का निर्माण किया जा रहा है इनमें से अनेक सेतु का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।


आकाश दाल मिल पर छापा, 80 हजार का तेल जब्त

आकाश दाल मिल पर छापा, 80 हजार का तेल जब्त
 

↺ सागर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा शुक्रवार को  औद्योगिक क्षेत्र बीना-नौगांव में छापामार कार्रवाई की अधिकृत जानकारी के मुताबिक आरोपी द्वारा  निष्क्रिय हो चुके लाइसेंस की आड़ में  तेल के जार एवं पाउच की पैकिंग की जा रही थी।कारवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने 840 पाउच 500 मिलीग्राम के जब्त किए हैं। जिनकी बाज़ार में  कीमत करीब 80 हजार बताई जा रही है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नौगांव इंडस्ट्रीज एरिया क्षेत्र में स्थित आकाश दाल मिल संचालक ने तेल की री-पैकिंग करने का लाइसेंस लिया है। लेकिन संचालक एक्सपायर हुए पंजीयन से व एक  नंबर के पंजीयन से दो पंजीयन की भी तेल की पैकिंग कर रहा था जिसको जब्त तक कर लिया गया है। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours