Surkhi, Gyaanveer,


Sagar Watch

SAGAR WATCH
/ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर तंज करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र देश में सबसे निराला है यहां 60 वर्ष के दूल्हे को भी दहेज में 50 एकड़ जमीन दान में दी जाती है।

 उन्होंने कहा कि राजपूत परिवार का एक शिक्षण संस्थान ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कर दिए जाते हैं । मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो यहां से फर्जी कॉलेज को बंद कर दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश ओबीसी समाज सभा के पदाधिकारी मुझे भोपाल में मिले थे। वह सुर्खी क्षेत्र के मानसिंह पटेल के लापता होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं ।

मुझे बताया गया है कि पिछले सप्ताह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं । सुरजेवाला ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पटेल के लापता होने या उसकी हत्या के मामले में जो भी दोषी होगा वह कितना भी बड़ा मंत्री क्यों ना हो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

 कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह धनोरा को निर्दोष बताते हुए उन्होंने कहा कि उसने राजपूत की खिलाफत करते हुए हकीकत जनता के सामने लाई तो उसे झूठे मामले में पिछले एक माह से जेल में बंद कर रखा है

 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours