Gopal Bhargav, Garhakota, Collector

Sagar Watch

SAGAR WATCH/
 जिला कलेक्टर  ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक में जिले में चल रहे गुणवत्ताहीन एवं समय सीमा में पूर्ण नहीं किया जा सकने वाले कामों से जुडी कंपनी एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करें एवं नया टेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं इसी सिलसिले में  उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मंत्री के गृह नगर गढ़ाकोटा समूह जल प्रदाय योजना की एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करने व् दो दिनों में नयी निविदा लगाने के लिए आदेश किया जारी किये हैं

कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि कोई भी परियोजना एवं जल जीवन मिशन के कार्य जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की रिपोर्ट के बाद ही सुपुर्द किये जायें। सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लगातार कार्यों की मानीटिंग करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों के लिए समय सारणी तैयार करें जिससे कि यह निश्चित किया जा सके की कार्यों की समाप्ति कब होगी। 

कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि मडिया जल समूह प्रदाय योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का लोकार्पण शीघ्र ही किया जाएगा। सभी कार्य के पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि शाहगढ़-बंडा समूह जल प्रदाय योजना, बीना-खुरई समूह जलप्रदाय योजना, मालथौंन  समूह जलप्रदाय योजना, सनौदा मडिया समूह जलप्रदाय योजना, देवरी-केसली समूह जयप्रदाय योजना, सानौदा-बंडा समूह जलप्रदाय योजना की प्रगति की भी समीक्षा की एवं निर्देश दिए की सभी कार्य समय सीमा में किया जाये। 

उन्होंने कहा कि सभी कार्यों के पश्चात सड़कों का रि-रेस्टोट्रेशन गुणवत्ता के साथ किया जाए जिससे कि सड़क पूर्व की स्थिति में आए तथा आवागमन सुचारू रूप से हो सके। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्रस्तावित कोपरा जल समूह जलप्रदाय योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस योजना के अंतर्गत 106 ग्राम में पानी पहुंचेगा। इसका कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाये।

कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि बक्सवाहा समूह जलप्रदाय योजना के अंतर्गत 38400 घरेलू नल कनेक्शन किया जाना है जिसमें से अभी तक 34954 नल कनेक्शन किये जा चुके हैं, शेष शीघ्रता से करें। इसी प्रकार मडिया जल समूह जलप्रदाय योजना में 32000 नल कनेक्शन किए जा रहे हैं गढ़ाकोटा समूह जलप्रधाय योजना में 20819 घरेलू नल कनेक्शन किया जा रहे हैं
Question 1

Answer 1

Question 2

Answer 2

Question 3

Answer 3

Question 4

Answer 4

Question 5

Answer 5

Question 6

Answer 6

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours