Congress, Jan Akrosh Yatra
SAGAR WATCH/ बुंदेलखंड की जनता में राज्य की भाजपा सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर बेहद आक्रोश है। भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर जनता की नाराजगी चरम पर है ।
ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है ।
यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सागर में पत्रकारों की चर्चा करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी उसे समय बुंदेलखंड पैकेज के लिए 7200 करोड रुपए स्वीकृत किए गए थे, किंतु राज्य की भाजपा सरकार ने उसे राशि का बेहद दुरुपयोग किया।
जिससे इस अंचल में ठोस काम नहीं हो सके बड़ी राशि से बनाए गए तालाब एक ही बरसात में ध्वस्त हो गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बेहद कमजोर रही ।
जिससे अब अब इस अंचल में बुंदेलखंड पैकेज की राशि के विकास कार्य नजर नहीं आते।
श्री यादव ने कहा जन आक्रोश यात्रा की समाप्ति के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।
हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है किंतु मुझे विश्वास है कि टिकट वितरण के बाद सभी कांग्रेस जैन एकजुट होकर पार्टी को विजयी बनाने के लिए काम करेंगे।
कांग्रेस ने राहुल गांधी प्रियंका गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य राष्ट्रीय नेताओं की प्रदेश में सभाएं आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है।
18 साल तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा ने जरूरतमंद लोगों की मदद नहीं की अब कांग्रेस के वचन पत्र की कॉपी कर भाजपा जनता को लुभाने का काम कर रही है।
श्री यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में बड़ी संख्या में घोटाले हुए हैं किंतु सत्ता में बैठे प्रतिनिधि इन घोटालों को दबाने का काम कर रहे हैं।
जांच कमेटी भले ही बना दी जाती हैं किंतु वह कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं। जिससे घोटाले करने वालों को अब तक दंडित नहीं किया गया।
.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours