sports,

  

Sagar Watch

सागर : 14 जुलाई, 2023/
      खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा ई-स्पोटर्स अकादमी की स्थापना भोपाल में की जा रही है। इस अकादमी में प्रवेश के लिए म.प्र. राज्य जूनियर ई-स्पोर्टस चैम्पियनशिप के माध्यम से टेलेन्ट सर्च किया जा रहा है। इसके लिए पंजीयन की अंतिम तिथी 23 जुलाई  नियत की गई है। विदित हो कि सितम्बर 2023 में होने वाले एशियन गेम्स में ई-स्पोटर्स को भी शामिल किया गया है।

टेलेन्ट सर्च 23 जुलाई तक पंजीकृत खिलाड़ियों के मध्य जिनकी आयु 12 से 17 वर्ष होगी के बीच, 27 जुलाई से 7 अगस्त तक राज्य जूनियर ई-स्पोर्टस चैम्पियनशिप का आयोजन कर चयनित शीर्ष खिलाड़ियो को मध्यप्रदेश ई-स्पोर्टस अकादमी में प्रवेश दिया जायेगा

जिसमे 80 प्रतिशत मध्यप्रदेश के निवासी एवं शेष 20 प्रतिशत अन्य प्रदेशों के होगे। चयनित एथलीट को 12 महीने की गहन कोचिंग और उच्च गुणवत्ता वाली ई-स्पोर्टस शिक्षा निःशुल्क मिलेगी ।

इच्छुक प्रतिभागी जिनकी आयु 12 वर्ष से 17 वर्ष के मध्य है ई-गेमिंग में रूचि रखते हो अपना पंजीयन रजिस्ट्रेशन की लिंक में कराकर भाग ले सकते है । जानकारी के कार्यालयीन समय में जिला खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर में संपर्क कर सकते है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours