Accidental Policy, Indian Postal Department

Sagar Watch

सागर 01 जुलाई 2023/ भारतीय डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स (India Post Payments) बैंक में 396 रुपये सालाना की कीमत पर दुर्घटना बीमा पॉलिसी (Accidental Insurance Policy) जारी की है ।

विभाग द्वारा आमजन से पॉलिसी लेने की अपील की गई है । इस (Accidental Insurance Policy) 
बीमा पॉलिसी में दुर्घटना, मृत्यु, स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता होने अथवा घटना में अंग-भंग होने या लकवा होने की स्थिति में दस लाख रुपए तक का क्लेम (Claim) प्रदान किया जायेगा । 

दुर्घटना का शिकार होने पर अस्पताल में भर्ती बीमाधारक (Policy Holder) को आईपीडी इलाज के खर्च के लिए 60 हजार रुपये और मरहम पट्टी की जाने अथवा ओपीडी (OPD) में इलाज की स्थिति में 30 हजार रुपये की राशि मुहैया कराई जाएगी। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 60 हजार रुपये के अतिरिक्त 10 दिनों तक एक हजार रुपए भी प्रतिदिन दिए जाएंगे।

बीमाधारक (Policy Holder) का परिवार अन्य शहर में रहता है तो उसके आने के लिए अधिकतम 25 हजार रुपए तक का टिकट खर्चा भी दिया जायेगा और दुर्भाग्य से बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी के तहत 5 हजार रुपए अंतिम क्रियाक्रम के लिए दिए जाने का प्रावधान भी रखा गया है। 

इसके साथ ही बीमा धारक (Policy Holder) की मृत्यु होने पर बीमा राशि दस लाख रुपये के अतिरिक्त बच्चों की पढाई के लिए एक लाख रुपये अलग से देने का प्लान है। योजना को लेकर भारतीय डाक विभाग (INDIAN POSTAL DEPARTMENT) द्वारा जगह-जगह डाक घरों में मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा। यह सुविधा किसी भी नज़दीकी डाक घर में डाकिया (POSTMAN) द्वारा ली जा सकती है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours