Residential School, Sport Complex
SAGAR WATCH/ संभाग के ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में अतिरिक्त नवीन भवन एवं खेल परिसर (SPORTS COMPLEX) के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। अतिरिक्त भवन की लागत 4 करोड़, एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 2.20 करोड़ से निर्माण किया जाना है।
निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले नगर विधायक ने स्थल का निरीक्षण किया। इसके लिए उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य स्टाफ एवं विभाग के अधिकारियों एवम ठेकेदार के साथ ड्राइंग का अवलोकन किया और उसकी योजनापर चर्चा की ।
विधायक शैलेन्द्र जैन के मुताबिक संभागीय आवासीय विद्यालय के विस्तार हेतु कार्य किया है,पूर्व में लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से नवीन भवन निर्माण, विद्यालय के बच्चो हेतु खेल मैदान का निर्माण कार्य कराया गया है।
इसके अलावा विद्यार्थियों के बालक बालिकाओं के अलग अलग 12 करोड़ रुपए की लागत से 180-180 सीटर छात्रावास का निर्माण भी कराया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में यह विद्यालय 280 सीटर था परंतु अब इसकी क्षमता 680 सीटर की है।
इस लिहाज से यहां पर बच्चो को हम सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे इसके लिए इंडोर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स जिसमे बहुउद्देशीय (Multi Purpose) हाल,बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है इसके अलावा बास्केट बाल कोर्ट,कवर्ड टेनिस कोर्ट,बैडमिंटन कोर्ट,फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण किया जाना है।
विधायक श्री जैन ने बैडमिंटन,बास्केट बॉल एवं वॉली बाल कोर्ट को (Synthetic Court) बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ेगी तो इसका बजट भी बढ़ाया जाएगा और उच्च गुणवत्ता पूर्ण अच्छा निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक असाटी,एम के सोनी,रिंकू राज,अभिषेक व्यास सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours