NSUI, EDUCATION POLICY
एनएसयूआई ने नई शिक्षा नीति के खिलाफ राज्यपाल के नाम कालेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश एवं मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा प्रणाली में नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है जिसमें अनेकों कमियां हैं । जिसके खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के आवाहन पर एनएसयूआई के नवागत जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी के नेतृत्व में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संजीव दुबे को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदय से मांग की गई है अगर मध्यप्रदेश शासन द्वारा जल्द से जल्द नई शिक्षा नीति पर रोक नहीं लगाई गई तो मध्य प्रदेश एनएसयूआई पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन की होगी।
सागर एनएसयूआई के अध्यक्ष अक्षत कोठारी ने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर राज्य शासन द्वारा हमारे ज्ञापन पर उचित कदम नहीं उठाए गए तो सागर जिले के प्रत्येक कॉलेजों में जाकर नगाड़ा बजा कर आंदोलन चलाया जाएगा और छात्रों को जागृत कर एक छात्र क्रांति के रूप में सरकार का विरोध किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एड राहुल खरे , पूर्व मकरोनिया ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई शाहरुख खान ,दीपक कुर्मी,निशांत पांडे,संस्कार सैनी,भानु लोधी , अक्षय कोठारी,शादाब खान,साहित्य ठाकुर,अंबर खत्री,शुभम जांगी,अर्जुन सूर्यवंशी,विकास पटेल,आकाश शर्मा,मनदीप साहू आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित हुए ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours