queen of jhanshi

Queen Of Jhansi

SAGAR WATCH/
 शहर कांग्रेस सेवादल और ग्रामीण कांग्रेस सेवादल के संयुक्त आयोजन में सोमवार को शहर के मोतीनगर चौराहा पर महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा पर उनकी 165वीं पुण्यतिथि पर उनकी वीरता और देशप्रेम को स्मरण किया।

सर्वप्रथम कांग्रेस सेवादल परिवार ने प्रतिमा की साफ सफाई की,प्रतिमा के चारो तरफ राजनैतिक बैनरों को हटाया जिनके कारण प्रतिमा ढंक गयी थी तत्पश्चात माल्यार्पण कर,प्रतिमा पर पुष्पवर्षा कर महारानी लक्ष्मीबाई अमर रहे के गगनचुंबी उद्घोष किये।

शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि नगर निगम की उपेक्षा के कारण शहर में महापुरुषों की समस्त प्रतिमाएं गंदगी से भरी पडी है जिसका रखरखाव नही हो पा रहा है । ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता को स्मरण करते हुये उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना को नमन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी पप्पू गुप्ता,नितिन पचौरी,आनंद हैला,कल्लू पटेल,अंकुर यादव,नवीन,जयदीप यादव,आकाश जाटव,शीनू वाल्मीकि,छोटू वाल्मीकि,निक्की यादव,पप्पू सोनकर,कपिल चंदेरिया,राजू पारोची आदि उपस्थित रहे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours