Lokarpan Smart City Madhukar Shah

Sagar Watch


सागर वॉच / अमर शहीद वीर बुंदेला मधुकर शाह जी बुंदेला के समाधि स्थल का पुनर्विकास एवं पार्क निर्माण के साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न वार्डों में तैयार की गईं तीन स्मार्ट आंगनबाड़ियों चाइल्ड वेलफेयर सेंटर(आंगनवाड़ी) अंबेडकर वार्ड, चाइल्ड वेलफेयर सेंटर(आंगनवाड़ी) पंतनगर वार्ड, चाइल्ड वेलफेयर सेंटर(आंगनवाड़ी) बाघराज वार्ड का लोकार्पण किया गया 

1857 की क्रांति के पहले अंग्रेजो के विरुद्ध क्रांति का विगुल 1842 में अमर शहीद मधुकर शाह जी ने यहां से बजाया था। और केवल 21 वर्ष की अल्प आयु में अंग्रेजों ने उन्हें फांसी इसी सागर में दे दी थी। उन्होंने 1842 में दो दर्जन से अधिक अंग्रेजो को मार गिराया और विद्रोह चालू हुआ।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours