Bundelkhand Hackathon

Sagar Watch Bundelkhand Hackathon

सागर वॉच/ 28 जून 2023/
   स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर में उद्यमिता और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किए गए स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से आयोजित बुंदेलखंड हैकाथॉन 2.0 प्रतियोगिता में केनेबी स्टार्टअप को प्रथम स्थान मिला है। जबकि अन्नदाता स्टार्टअप मलैया नेचरल्स स्टार्टअप क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं


बुंदेलखंड हैकाथॉन 2.0 प्रतियोगिता में इसमें सहभागिता करने वाले 40 से अधिक विभिन्न स्टार्टअप्स ने प्रातः 8ः00 बजे आयोजन स्थल पर पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन कराया। विभिन्न स्टार्टअपस में से चयनित 11 स्टार्टअप्स द्वारा दिए गए पिच एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से अतिथि जूरी मेंबर्स ने स्क्रीनिंग कर 3 विजेताओं का चयन किया।अतिथियों द्वारा उत्कृष्ठ आइडिया वाले विजेताओं को पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया। 

  • विजेताओं में केनेबी स्टार्टअप को प्रथम पुरस्कार 51हजार रूपये, 
  • अन्नदाता स्टार्टअप को द्वितीय पुरस्कार 21हजार रूपये, 
  • मलैया नेचरल्स स्टार्टअप को तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये राशि से पुरस्कृत किया गया। 


इसके साथ ही है पूर्व में हुए हैकाथॉन 1.0 के विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गए। आयोजन के दूसरे सत्र में शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।

विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा की आज का युग आइडियाज का युग है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने के लिए बेहतर आइडियाज और टेक्नोलॉजी को अपनाकर देश को तेजी से प्रगतिपथ की ओर अग्रसर बनाया है। मध्यप्रदेश में यह अपने आप में अनूठा इनक्यूबेशन सेंटर होगा और सागर में फर्नीचर क्लस्टर का निर्माण भी किया जा रहा है जहाँ फर्नीचर संबंधी नए नए आइडियाज सफल बिजनेस बनेंगे।

महपौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा की आवश्यकता अविष्कार की जननी है आज सागर स्मार्ट सिटी सतत रूप से विकास की नई-नई इबारत गढ़ रही है। आप सभी स्टार्टअप्स को बधाई, आपका आइडिया बेहतर होने पर समाज, शहर, प्रदेश और देश इसे मान्यता देगा। सागर और प्रदेश नए नए स्टार्टअप्स के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नगरीय विकास मंत्री  भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा है।

कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा की स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर सागर के युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने ओला उबेर का उदाहरण देते हुए बताया की ये एक बेरोजगार का आईडिया है जो आज देश में बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान कर आर्थिक प्रगति कर रहा है। ऐसे ही आपका एक बेहतर आईडिया भी सफल उद्यम बन सकता है। आप समुचित प्रयास करें स्मार्ट सिटी की संस्था आपका सहयोग करेगी।

Sagar Watch

निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक चंद्र शेखर शुक्ला ने कहा की आर्थिक, सामाजिक, बौद्धिक क्रांति में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। आप सभी स्टार्टअप्स के माध्यम से रोजगार पाने के साथ-साथ स्वरोजगार देने का भी कार्य करें। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से समग्र प्रयास किए जा रहे हैं। आप आत्मनिर्भर बने, शहर के अन्य युवाओं को रोजगार प्रदान कर प्रदेश और देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोगी बने।

स्टार्टअप्स ने अपने विचार साझा करते हुए कहा की स्मार्ट सिटी का यह एक बहुत ही सार्थक प्रयास है जो स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना सागर में की है इससे सागर के युवाओं को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिला है एंटरप्रेन्योर बनने का, अपने सपनो का आइडिया स्टार्टअप के रूप में स्थापित करने का और एक सफल बिजनिस मेन बनकर अपने शहर, प्रदेश और देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग दे सकेंगे।

अन्नदाता ग्रुप के प्रतिनिधि ने कहा की स्पार्क के माध्यम से हमें बेहतर मार्गदर्शन मिला और आज हम एक स्टार्टअप को स्थापित करने में सफल हुए हैं।

मलैया प्रकृतिक फार्म स्टार्टअप के प्रतिनिधि ने बताया की हम सब प्राकृतिक खाद और अन्य सामग्री का यूज कर अपने वातावरण को हैल्दी बनाने के साथ आर्थिक आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

सेफ सी स्टार्टअप की प्रतिनिधि ने अपने आइडिया को साझा करते हुए बताया की सिंगल यूज प्लास्टिक का एक बेहतर विकल्प हम खोज रहे थे तो स्ट्राव बनाने के लिए हमनें पराली का यूज किया और मार्केट में पूरी तरह टेस्ट करने के बाद आज हम इसे एक प्रोडक्ट के रूप में स्थापित करने में सफल हुए हैं और अन्य उत्पाद भी बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

अन्य स्टार्टअप्स प्रतिनिधि आकांक्ष टंडन जो की शार्क टेंक शो में भी अपना प्रदर्शन दे चुके हैं उन्होंने बताया की मेट्रो सिटीज की अपेक्षा हमारे सागर जैसे शहर बहुत धीमे विकास करते हैं लेकिन आज स्मार्ट सिटीज मिशन के कारण सागर तेजी से विकसित हो स्मार्ट सिटी में बदल रहा है। स्पार्क जैसी सुविधाओं के मिलने से यहां से भी टेक्नोलोजी का उपयोग अधिक से अधिक करते हुए बेहतर स्टार्टअप्स उभर कर आएंगे।

इस एक दिवसीय आयोजन विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर   संगीता  तिवारी, कलेक्टर  दीपक आर्य, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी चंद्र शेखर शुक्ला, निगमाध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, स्मार्ट सिटी कम्पनी सचिव एवं स्पार्क के प्रोजेक्ट इंचार्ज रजत गुप्ता व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील तिवारी सहित  स्मार्ट सिटी के अधिकारीयों की उपस्थिति में स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग, ओल्ड आरटीओ कैंपस में सम्पन्न हुआ।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours