Ladli Behana Sena
सागर वॉच/ कलेक्टर दीपक आर्य ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के हर ग्राम, वार्ड स्तर पर एक लाड़ली बहना सेना गठित की जाए। जिसमें ग्राम की इच्छुक 23 से 60 आयु वर्ग की महिलाएं सदस्य होगी।
प्रत्येक ग्राम, जिसकी आबादी 1500 से कम है, ऐसे ग्राम में 11 महिलाएं सदस्य होंगे। ऐसे ग्राम जिनकी आबादी 1500 से अधिक है, वहाँ 21 सदस्यीय लाड़ली बहना सेना का गठन होगा। गठित लाड़ली बहना सेना की कुल सदस्य संख्या में कम से कम 50 प्रतिशत सदस्य मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभांवित सदस्य होंगे।
प्रत्येक लाड़ली बहना सेना में सर्वसम्मति से लाड़ली बहना सेना प्रभारी एवं ’लाड़ली बहना सेना सहप्रभारी मनोनित किया जायेगा। प्रभारी एवं सहप्रभारी एक वर्ष तक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उसके पश्चात लाड़ली बहना सेना के ही अन्य सदस्य प्रभारी एवं सहप्रभारी के रूप में मनोनीत होंगे। प्रभारी एवं सहप्रभारी में स्वप्रेरणा, स्वविवेक, स्वेच्छा, उत्साह से कार्य करने एवं नेतृत्व का गुण होना चाहिए।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना होगा, जहां वे स्वयं के अस्तित्व और विकास की सोच को सुदृढ़ कर सकें। शासन की महिला कल्याण के लिए संचालित समस्त योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन एवं निगरानी, महिलायें अपने मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक हों एवं इनका उपयोग करने में वे सक्षम हों।
लाड़ली बहना सेना की सदस्यता प्राप्त करने के लिए 23 से 60 आयु वर्ग की महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर अपना नाम पंजीकृत करा सकती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाड़ली बहना सेना की सदस्य बनने की इच्छुक महिलाओं को पंजीकृत करेंगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पंजीकृत महिलाओं की सूची सेक्टर पर्यवेक्षक को उपलब्ध करायेंगी ।
सेक्टर पर्यवेक्षक सेक्टर अंतर्गत आने वाले सभी केंद्रों पर गठित लाड़ली बहना सेना की सूची एवं समन्वयक के रूप में सम्बंधित ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का नाम परियोजना अधिकारी को उपलब्ध करायेंगी।
परियोजना अधिकारी प्राप्त सूची अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रवार लाड़ली बहना सेना के गठन संबंधी आदेश जारी करेंगें, है । लाड़ली बहना सेना के सदस्य लिखित में जानकारी, कारण सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता को देकर अपनी सदस्यता समाप्त कर सकते हैं।
ऐसे किसी भी रिक्त स्थान की पूर्ति लाड़ली बहना सेना प्रभारी एवं अन्य सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से की जायेगी एवं इसकी सूचना सेक्टर पर्यवेक्षक को दी जायेगी। परियोजना अधिकारी लाड़ली बहना सेना में किये गये परिवर्तन को अद्यतन करेंगे।
प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने राज्य शासन द्वारा हेतु मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 प्रारंभ की गयी है।
उक्त योजना सहित महिलाओं के कल्याण हेतु संचालित शासन की समस्त योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और कार्य पर निगरानी रखने हेतु योजना अंतर्गत लाभांवित महिलाओं को सम्मिलित करते हुये 23 से 60 आयु वर्ग की महिलाओं की लाड़ली बहना सेना का गठन किया गया है।
स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, आदि के क्षेत्र में महिलाएं ,बालिकाएं अपनी समान पहुंच बना सकें। महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति समाज की सोच में बदलाव, कुप्रथाओं, लिंग आधारित भेदभावों को समाप्त करना, ग्राम एवं वार्ड स्तर बैठक का संचालन लाड़ली बहना सेना प्रभारी द्वारा किया जायेगा।
प्रभारी की अनुपस्थिति में ’लाड़ली बहना सेना सहप्रभारी’ द्वारा बैठक का संचालन किया जायेगा। बैठक की सूचना सेक्टर पर्यवेक्षक को दी जाएगी। आयोजित बैठकों में परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक, ए.एन.एम., समय-समय पर उपस्थित होकर मार्गदर्शन देगी।
लाड़ली बहना सेना आदिवासी, ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को जागरूक करेंगी ताकि वे स्वयं के विकास के साथ-साथ समाज के विकास की सोच को सुदृढ़ कर सकें। इसके अलावा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति समाज की नकारात्मक सोच, कुप्रथाओं, भेदभावों में परिवर्तन लाना, महिलाओं को बैंकिंग प्रणाली से अवगत कराना तथा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में प्राप्त राशि के सदुपयोग हेतु चर्चा एवं मार्गदर्शन देना, समस्त बालिकाओं के शिक्षण तथा सतत स्कूली शिक्षा को सुनिश्चित करना आदि शामिल हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours