Smart City, MLA
कॉरिडोर के दोनो ओर चकराघाट और दीनदयाल चहे पर अप्रोच का कार्य अविलंब पूर्ण करें : विधायक
सागर वॉच संवाददाता। 20 जून। विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है कि जुलाई माह के अंत तक एलिवेटेड कॉरिडोर जनता के उपयोग के लिए पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने मंगलवार को स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य के अंतर्गत चकराघाट तरफ से बनाए जा रहे अप्रोच निर्माण का निरीक्षण किया।
विधायक श्री जैन ने बताया कि एलिवेटर कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रगति पर है कॉरिडोर के सारे स्पान और स्लैब का कार्य पूर्ण हो गया है
एलीवेटेड कोरीडोर के 900 मीटर का निर्माण हो गया है शेष 1100 मीटर का निर्माण जून माह के अंत तक पूरा हो जाएगा।
इसमें 10.5 मीटर का कैरिज वे एवं 1 मीटर का दोनो ओर पाथ वे है। कॉरिडोर में बिटुमिन, इलेक्ट्रिक पोल एवं लाइटिंग का कार्य मिलाकर एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य मानसून की आमद के पूर्व पूर्ण हो जाएंगे।
उन्होंने कहा की जहां जहां कार्य पूर्ण हो गया है वहां पर इलेक्ट्रिक पोल खड़े किए जाए और उन पर सुंदर लाइटिंग की जाए ,चकराघाट और दीनदयाल चौराहे पर 15 जुलाई तक अप्रोच का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours