Mla Sagar, Migration Certificate
SAGAR WATCH/ महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर ने विद्यार्थियों के माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन उपलब्ध कराने की शुरुआत की है। इससे सागर शहर सहित जिले भर के शासकीय कॉलेज और छतरपुर विवि से जुड़े हजारों विद्यार्थियों को लाभ होगा।
अकेले गर्ल्स कॉलेज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कॉलेज में ही 20 हजार से अधिक विद्यार्थी वर्तमान में अध्ययनरत हैं। गौरतलब है सागर के विधायक ने 12 दिसंबर 2022 को छतरपुर विवि के कुलपति को पत्र लिखकर विद्यार्थियों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रदाय करने की मांग की थी।
उन्होंने लिखा था कि संभागीय मुख्यालय सागर जिला सागर में लगभग 19 शासकीय, 02 अनुदान प्राप्त एवं 54 निजी महाविद्यालय संचालित हैं, जो 160 कि.मी. दूरस्थ छतरपुर स्थित महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है।
उन्होंने महाराज छत्रसाल बुन्देखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर से सम्बद्ध उक्त सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा हेल्प डेस्क में दिये गये फीड बेक की तरफ ध्यान आकर्षित कराया जिसमें विद्यार्थियों ने बताया है कि उनको माईग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिये छतरपुर जाना पड़ता है, जिससे अनावश्यक आर्थिक भार के साथ-साथ काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
इस सिलसिले में विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों की उक्त समस्याओं के समाधान हेतु अन्य शासकीय दस्तावेजों की तरह माईग्रेशन सर्टिफिकेट भी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्रदाय किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराने इस पर छतरपुर विवि के कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर यह सुविधा शुरू कर दी है।
पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लीकेशन नंबर व छात्र के मोबाईल पर प्रेषित व्ज्च् प्रविष्टि उपरांत माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड व प्रिंट किया जा सकता है। उक्त सर्टिफिकेट का सत्यापन पोर्टल पर उपलब्ध माइग्रेशन वेरिफिकेशन लिंक से किया जा सकता है। अन्य विश्वविद्यालय संस्थानों में प्रवेश हेतु कृपया उक्त डिजिटल जनरेटेड माइग्रेशन सर्टिफिकेट ही मान्य किया जाये।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours