Road Accident, Minister
SAGAR WATCH/ प्रदेश में अब लंबी दूरी पर चलने वाली यात्री बसों के सुचारू संचालन के लिए दो ड्रायवर रखे जायेंगे ताकि यात्रियों को उनके गतंव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके । यात्री बसों में दो ड्रायवर रखने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना नहीं रहेगी तथा बस का संचालन भी समय अनुरूप हो सकेगा ।
परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने परिवहन विभाग के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि बस ऑपरेटरों से इसका कड़ाई से पालन कराये ताकि यात्रियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके ।
खरगोन जिले के डोंगरगांव में हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि मां शारदा ट्रेवल्स कंपनी की बस का रजिस्ट्रेशन एवं परमिट निलंबित कर दिया गया है तथा बस का फिटनेस रद्द कर दिया गया है ।
श्री राजपूत ने बताया कि मां शारदा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम.पी. 10 पी 7755 खरगोन से इंदौर जाते समय सुबह 08ः45 बजे खरगोन के लुहारा और डोंगरगांव के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी ।
इस हादसे में 22 यात्रियों की दुःखद मौत हो गई जबकि लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गये थे। घायलों को समुचित उपचार के लिए खरगौन और इंदौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि स्थानीय प्रशासन एवं परिवहन विभाग का अमला तुरंत ही घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में मुस्तैदी से जुटा रहा । घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये गये है ।
श्री राजपूत ने कहा कि हादसे की जांच कराई जा रही है प्रारंभिक जांच में बस की स्टेयरिंग फैल होने की जानकारी सामने आई है । उन्होने कहा कि हादसे की जांच के बाद रिपोर्ट आने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जावेगी ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours