sports,school,education,

State Level Sports Meet-प्रतियोगिता में आठ सौ से ज्यादा खिलाडी होंगे शामिल

सागर वॉच/
 
18 से 22 नवंबर तक आयोजित होने वाली 66 वी. राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि सागर में 800 से अधिक खिलाड़ी एवं उनके कोच एवं शिक्षक अतिथि के रूप में आ रहे हैं उनकी व्यवस्थाओं के लिए समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं की व्यवस्थाएं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ को दिए गए हैं सभी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं शिद्दत के साथ करें। 

उन्होंने निर्देश दिये कि सर्वप्रथम आवासी स्थलों के समिति सदस्य एवं संयोजक भौतिक सत्यापन करें और प्रमुख रूप से यह देखें कि शौचालय, पेयजल क्या व्यवस्था है। उन्होंने निर्देश दिए कि इसी प्रकार शीत ऋतु को देखते हुए गर्म पानी की व्यवस्था एवं रजाई की व्यवस्था भी की जावे। 

उन्होंने निर्देश दिए कि खेल स्थल पर एवं आवास स्थलों पर डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस के साथ पूरे समय मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि प्रतियोगिता के उद्घाटन एवं समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार खिलाड़ियों को स्टेशन, बस स्टैंड से आवास स्थल तक एवं आवास स्थल तक लाने ले जाने के लिए परिवहन विभाग के माध्यम से बसों की व्यवस्था की जाए।

सभी अधिकारी अपने दिए गये दायित्वों का निर्वहन पूरी शिद्दत के साथ करें जिससे 18 नवंबर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न की जा सके ।

उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने 18 नवंबर से आयोजित होने वाली 66 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में आयोजित समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक के अवसर पर दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, सहायक संचालक अरविंद जैन, खेल अधिकारी संजय दादर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी रेनू परस्ते, सुधीर तिवारी, राजीव तिवारी,  मनोज तिवारी, टी.एन. मिश्रा, मनोज अग्रवाल, महेंद्र सिंह सहित समस्त समितियों के संयोजक एवं सदस्य मौजूद थे।

श्री तरुण नायक ने कहा कि समस्त आवासी स्थलों एवं खेल स्थल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसी प्रकार खिलाड़ियों के आवागमन के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है जिसमें भी सुरक्षा हेतु बल तैनात किया जाएगा ।

जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने समीक्षा बैठक में  बताया कि प्रतियोगिता में जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, नर्मदा पुरम आदिवासी विकास, सागर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभागों के लगभग 800 से अधिक प्रतियोगी भाग लेंगे ।

श्री पाठक ने बताया कि बालक वर्ग की आवास व्यवस्था ईमानुएल हिंदी, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, स्वीडिष मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय हाई स्कूल गोपालगंज, जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं तक्षशिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में की गई है जबकि बालिका वर्ग के लिए महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय बस स्टैंड, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में की गई है। 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए प्रतियोगिता संचालन समिति नियंत्रण समिति प्रचार प्रसार समिति सुरक्षा व्यवस्था अनुशासन समिति उद्घाटन समापन सांस्कृतिक समारोह समिति आवास व्यवस्था समिति स्वल्पाहार समिति चिकित्सा समिति भोजन जांच एवं व्यवस्था समिति यातायात समिति क्राय कंट्रोल रूम कार्यालय में पंजीयन समिति एवं वित्त समिति का गठन किया गया है एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours