agriculture,Fertilizers,Collector

Kharif Season-किसानों की सुविधा के लिए समिति से किया ज रहा है खाद वितरण

सागर वॉच/
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि किसानों को खाद उपलब्ध आसानी से हो इसके लिए जिला वितरण केंद्र की वितरण केंद्रों से एवं समितियों की वितरण केंद्र से खाद का वितरण कराया जा रहा है जहां पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।

किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए गए जिसके तहत उनको समस्त खाद वितरण केंद्रों पर खाद प्राप्त करने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। जिसके तहत बैठने के लिए कुर्सी, पानी, पंडाल एवं चाय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई।

उन्होंने बताया कि कालाबाजारी रोकने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं जिसकी चलते कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस कार्रवाई की गई है एवं उर्वरक को जब्त  किया गया है उन्होंने बताया कि किसान भाइयों को सुविधा से खाद उपलब्ध हो इसके लिए समस्त निजी वितरण केंद्रों पर पटवारियों एवं तहसीलदारों की नियुक्ति कर निगरानी की जा रही है।

कलेक्टर दीपक ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष यूरिया डीएपी एनपीके का दुगुना वितरण 14 नवम्बर तक किया जा चुका है उन्होंने बताया कि 2021 में 31 मार्च 2021 तक 34000 मेट्रिक टन यूरिया 26500 मेट्रिक टन डीएपी एवं 1990 टन एनपीके की विक्रय किया गया था, जबकि इस वर्ष 1 अक्टूबर 22 से 15 अक्टूबर 2022 तक 16245 मेट्रिक टन यूरिया 18927 मेट्रिक टन डीएपी एवं 4204 में मेट्रिक एनपीके का विक्रय किया जा चुका है।

कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि विगत वर्ष 1 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक 11000 मेट्रिक टन यूरिया 11358 मेट्रिक एनडीएपी एवं 5469 मेट्रिक टन एनपीके का वितरण किया गया था। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि 2022 में 40000 मेट्रिक यूरिया 30,000 मेट्रिक टन डीएपी एवं 5000 में मेट्रिक एनपीके की मांग है उन्होंने बताया कि इसी वर्ष सितंबर माह में अग्रिम भंडारण के रूप में 5838 मेट्रिक टन डीएपी का वितरण भी किया गया है।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours